अग्रिशम कर्मियों ने अभियान चलाकर सरकारी दफ्तरों को किया सैनिटाइज

अम्बेडकर नगर। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर कलेक्ट्रेट समेत कई अन्य सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज किया। न सिर्फ भवन के बाहरी भाग बल्कि विभिन्न कक्षों को भी सैनिटाइज किया गया।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के साथ ही शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों व सफाई कर्मियों द्वारा अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन किया जाता है।
शनिवार को संपूर्ण लॉकडाउन के बीच जिला अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे के नेतृत्व में सुनील कुमार, अभिषेक कुमार, घनश्याम व भानुप्रताप आदि ने कलेक्ट्रेट, जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय, अकबरपुर तहसील समेत कई अन्य सरकारी कार्यालयों में अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन किया। मुख्य गेट से लेकर परिसर की सड़कों, भवन के बाहरी भाग के साथ ही विभिन्न कक्षों को सैनिटाइज किया।
जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सैनिटाइजेशन के दौरान संबंधित कार्यालयों में खड़े वाहनों को भी सैनिटाइज किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्हें बताया गया कि ज्यादातर कार्य घर से ही करना चाहिए। अत्यंत जरूरी होने पर ही मास्क लगाकर घर से निकलें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.