अम्बेडकर नगर, 1 जुलाई, 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर कार्यक्रम प्रभारी /उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील मिश्र की अध्यक्षता में और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल जी मौजूद रहे ।महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन नायाब तहसीलदार अकबरपुर राहुल सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। पेट्रोल और डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढोतरी के माध्यम से सरकार द्वारा जबरन वसूली के सन्दर्भ में। लाकडाउन के पिछले तीन महीने के दौरान पेट्रोल व डीजल पर लगने वाले केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में की गई बार बार अनुचित बढोतरी ने भारत के नागरिकों को आसीम पीडा व परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है और इस मुश्किल समय में मुनाफाखोरों कर रही है। (1)- मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹9 20 पैसे प्रति लीटर एवं डीजल पर 3 रूपया 40 पैसे प्रति लीटर था पिछले 6 सालों से केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क ₹23 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर ₹28 रुपए 30 पैसा प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है पिछले 7 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क 258% की वृद्धि की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कहा निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनों तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढ़ाई जिससे डीजल का मूल्य ₹10 रुपए 48 पैसे प्रति लीटर तथा पेट्रोल का मूल्य ₹8 रुपए 50 पैसा प्रति लीटर बढ़ गया है। जिला कांग्रेस कमेटी अम्बेडकरनगर के कांग्रेसजन महामहिम से आग्रह करते हैं की आप 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों का उत्पादन शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का भारत सरकार को निर्देश दें जिससे देश के नागरिक को लाभ पहुंच सके। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य /कार्यक्रम प्रभारी सुनील मिश्र ने कहा पिछले 3 महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26 रूपया 48 पैसे प्रति लीटर व पेट्रोल पर ₹21 ₹50 प्रति लीटर बढ़ा दिया है। सरकार द्वारा देश के पूर्व प्रदेश सचिव मो. अनीस खान ने कहा नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण क्या हो सकता है 24 जून 2020 को कच्चे तेल का भाव ₹20 रुपए 68 पैसे प्रति लीटर बनता है इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के
मूल्य आसमान छू कर ₹80 प्रति लीटर पहुंच गया है मोदी सरकार भारत के भोले वाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें लूट रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया जिले की पांचों तहसीलों में कार्यक्रम तहसील प्रभारियों (1)-अकबरपुर तहसील के प्रभारी - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील मिश्र। (2)-टांडा प्रभारी - रेहान जैदी। (3)- आलापुर प्रभारी - निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल "छोटू" । (4)- जलालपुर प्रभारी - सै. मेराजूद्दीन किछौछवी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी। (5)- भीटी प्रभारी - बद्रीनारायण शुक्ल, सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अकबरपुर तहसील में ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल, कार्यक्रम प्रभारी सुनील मिश्र,डॉ विजय शंकर तिवारी, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति, सुखीलाल बर्मा, पूर्व प्रत्याशी नगरपालिका अकबरपुर अख्तर जमाल अन्सारी, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष कटेहरी नंद कुमार गुप्ता "दद्दू", राजनाथ दूबे, वीरेन्द्र गौतम, संतोष सुमन, दयाराम पाल बघेल, मनजीत राजभर, अमित कुमार यादव "संजय", अरूण गुप्ता, संजय तिवारी, रामजनम दूबे, रवीश शुक्ला, अरविंद कुमार, विनोद कुमार राजभर, रीतेश तिवारी, युवा नेता मो शोएब, मो. कैश आदि मौजूद रहे।
मूल्य आसमान छू कर ₹80 प्रति लीटर पहुंच गया है मोदी सरकार भारत के भोले वाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें लूट रही है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र "बब्लू" ने बताया जिले की पांचों तहसीलों में कार्यक्रम तहसील प्रभारियों (1)-अकबरपुर तहसील के प्रभारी - उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुनील मिश्र। (2)-टांडा प्रभारी - रेहान जैदी। (3)- आलापुर प्रभारी - निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल "छोटू" । (4)- जलालपुर प्रभारी - सै. मेराजूद्दीन किछौछवी पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी। (5)- भीटी प्रभारी - बद्रीनारायण शुक्ल, सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अकबरपुर तहसील में ज्ञापन देने वालो में जिला अध्यक्ष रामकुमार पाल, कार्यक्रम प्रभारी सुनील मिश्र,डॉ विजय शंकर तिवारी, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर शीतला प्रसाद श्रीवास्तव "सोनू", अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र प्रजापति, सुखीलाल बर्मा, पूर्व प्रत्याशी नगरपालिका अकबरपुर अख्तर जमाल अन्सारी, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष कटेहरी नंद कुमार गुप्ता "दद्दू", राजनाथ दूबे, वीरेन्द्र गौतम, संतोष सुमन, दयाराम पाल बघेल, मनजीत राजभर, अमित कुमार यादव "संजय", अरूण गुप्ता, संजय तिवारी, रामजनम दूबे, रवीश शुक्ला, अरविंद कुमार, विनोद कुमार राजभर, रीतेश तिवारी, युवा नेता मो शोएब, मो. कैश आदि मौजूद रहे।