लगातार बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुईमौसम का मिजाज सावनी हो गया है। अनवरत बारिश होने लगी

अम्बेडकर नगर। मौसम का मिजाज सावनी हो गया है। अनवरत बारिश होने लगी है। लगातार दूसरे दिन भी रिमझिम दिनभर बारिश होती रही। लगातार बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई। मंगलवार को सुबह से शाम तक हुई कभी मध्यम और कभी रिमझिम बारिश से लोगों को परेशान होना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी दफ्तर आने और जाने वालों को हुई।सावन मास के दूसरे दिन दिनभर बारिश का दौर चला। हालांकि बारिश का सिलसिला सोमवार की रात से ही जारी रहा और मंगलवार की शाम तक रुक रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही। इससे बारिश जनित समस्या तो नहीं हुई मगर आवागमन करने और आवश्यक कार्य से घर से निकले लोगों को तरबतर होना पड़ा। सबसे अधिक समस्या सुबह की तेज बारिश आफिस जाने वालों को हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन मौसम मानसूनी रहेगा। जिले में बारिश का दौर चलेगा। बढ़ा संक्रामक रोग का खतरा :अनवरत बारिश से अनवरत बारिश के बाद अब संक्रामक रोगों के पांव पसारने का खतरा पैदा हो गया है। जमा पानी और कूड़ा कचरा सड़ने से विभिन्न रोग पनपने की आशंका हो चली है। नपाप प्रशासन की ओर से बीते दिनो एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई थी। अनवरत बारिश फॉगिंग और छिड़काव धुल गया है। इससे संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत की गई कवायद पर पानी फिर गया है। पालिका का दावा है कि फिर से फॉगिंग कराई जाएगी। साथ ही एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.