अंबेडकर नगर 1 जुलाई 2020 को प्रवासी एवं स्थानीय लोगों के कल्याण हेतु जिला मुख्यालय के ब्लॉक में लोन मेले का आयोजन किया गया l लोन मेले का उद्घाटन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा फीता काटकर किया गया l मजदूरों एवं प्रवासियों के कल्याण हेतु चलाई गई स्वरोजगार योजना से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से आच्छादित करने हेतु इस मेले का आयोजन किया गया l इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा की कुशल युवाओं को आयु का उपार्जन के लिए प्राप्त अवसर को बेहतर उपयोग करा कर शासन की मंशा अनुसार उन्हें स्वरोजगार से स्वालंबन बनाने का प्रथम दायित्व हम सबका हैl अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिकारी जरूरतमंदों को स त प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराते रहें l कुशल युवाओं को रोजगार प्रदान करने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए l मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप एंड स्टैंड अप योजना, कोविड-19 इमरजेंसी क्रेडिट योजना के अंतर्गत मजदूरों, प्रवासियों कोलोन देने की प्रक्रिया किया गया
इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, एलडीएम, जिला उद्योग महाप्रबंधक, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, एलडीएम, जिला उद्योग महाप्रबंधक, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।