अंबेडकर नगर,10 जुलाई l मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक आवश्यक बैठक की गई । बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने समस्त उप जिलाधिकारियो से जनपद में बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रों के बारे में जानकारी हासिल की । जनपद में कहीं पर भी बाढ की संभावना अब तक नहीं उत्पन्न होने पाई है । इस दौरान उन्होंने समस्त ई ओ को निर्देश देते हुए कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत अपने क्षेत्रों में अभियान चलाकर विधिवत साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें । क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण सील रहते हुए क्षेत्रों को साफ सुथरा कराने में कोई कोताही न बरती जाए । उन्होंने कहा कि सभी ई ओ अपने क्षेत्रों में कूड़ा डंपिंग के लिए समुचित बंदोबस्त करना सुनिश्चित करें, इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । उन्होंने जनपद में संचालित पेय जल योजना का जायजा लिया। कार्यदाई संस्थाओं द्वारा जनपद में किए जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में सभी कार्यदाई संस्था प्राथमिकता पर कार्यों को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें । कार्यो में शिथिलता क्षम्य नहीं होगी । उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर अधिकारीगण भ्रमणसिल रहकर कार्यों को संपादित करते रहें । उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में गंदगी नहीं होना चाहिए । बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिनांक 10 जुलाई को रात 10ः00 बजे से 13 जुलाई को सुबह 5ः00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान समस्त उपजिलाधिकारी, बीडीओ, ई ओ अपने क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर साफ सफाई एवं सेनीटाइज कराना सुनिश्चित करें । यदि इस कार्य में किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही किया जाना पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी विजेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, समस्त ई ओ, समस्त कार्य दाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे ।
कार्यदायी संस्थाओ को समय काम पूरा करने की चेतावनी ईओ को अभियान चलाकर सफाई कराने के निर्देश डीएम ने कहा,लाक डाउन के दौरान सक्रिय रहेंगे अधिकारी
0
7/11/2020 01:18:00 pm
Tags