बदमाशों ने की गला रेतकर की हत्या,दहशत का माहौल

अम्बेडकरनगर

 शुक्रवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हकीम की गला रेतकर हत्या कर दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई,बदमाशों ने मौके पर हवाई फायरिंग कर दहशत भी फैलाई।सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे घटनाक्रम के बाद इलाके में सनसनी फैल गई वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मामला जिले के हंसवर थाना अंतर्गत स्थानीय गांव हंसवर का है।जहां शुक्रवार की सुबह अज्ञात बाइक सवार 3 बदमाशों ने गांव निवासी हकीम अबीबुर्हमान उर्फ पहाड़ी (52 वर्ष) पुत्र नजरे हुसैन की अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दिया।बताया जाता कि जान बचाने के लिए अबीबुर्हमान बगल में स्थित का इलाज आर्य के घर में घुस गए लेकिन बेखौफ बदमाशों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर गांव में दहशत भी फैलाई।सूचना पर थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह उप निरीक्षक सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम के संबंध में जानकारी हासिल किया बाद में क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया तथा शीघ्र ही घटनाक्रम के खुलासे का निर्देश दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.