अंबेडकर नगर
अकबरपुर पुरानी तहसील के पीछे गायत्री मंदिर के बगल से हाईटेंशन तार तमसा नदी के पार गया है आज एक बड़ा हादसा होते टल गया हाईटेंशन तार इस पार्क होकर टूट गया नदी में जा गिरा गली मत की बात या रही लाइट ब्रेक हो गई कल्पना करना भी मुश्किल है कि कितने जान माल का नुकसान होता विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही शहर से लेकर गांव तक बराबर देखने और सुनने को मिलती हैं हाईटेंशन तार के नीचे सपोर्टिंग तार क्यों नहीं लगाते जब जब कोई बड़े हादसे होते हैं तब विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी लीपापोती करने पहुंच जाते हैं और फिर सपोर्टिंग तार भी लग जाता है ऐसे में हाईटेंशन तार के नीचे सपोर्टिंग तार लगाना चाहिए लेकिन विद्युत विभाग जरूरी नहीं समझता है।