शासन ने हर सप्ताह 55 घंटे का लॉकडाउन प्रभावी किया बाजार रहे बंद, शराब और कोटे की दुकानें रही खुली


अम्बेडकर नगर। शासन ने हर सप्ताह 55 घंटे का लॉकडाउन प्रभावी किया है। इसी के चलते जुलाई माह के लगातार चौथे सप्ताह में दो दिनी लॉकडाउन शुक्रवार की रात से प्रभावी है। प्रभावी लॉकडाउन से शनिवार को सब कुछ बंद रहा। हालांकि कोटे की दुकानों पर राशन का वितरण हुआ और शराब की दुकान खुली रही। वहीं कुछेक शिवालयों में भी हल्की चहल-पहल रही। इसको छोड़ कर पूरे जिले में लॉकडाउन काफी सफल रहा।चौथे सप्ताह के अंतिम दो दिनों के पूर्ण लॉकडाउन के दौरान शनिवार को सुबह से ही पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। अनावश्यक विचरण करने वालों, बिना मास्क तथा फेसकवर धारण किए बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती पुलिस सख्ती से पेश आई। इसके पूर्व शुक्रवार की मध्यरात्रि के पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दे दी गई थी कि रात्रिकालीन कफ्र्यू में और दिन के लॉकडाउन प्रतिबन्धों का उल्लंघन करने वालों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। अनुमति वाली दवा, दूध, फल, सब्जी और राशन दुकानों के अलावा अन्य कोई दुकान के खुले रहने पर और अनावश्यक विचरण पर कार्रवाई होगी। इसके अनुपालन में शनिवार को सुबह से शाम तक चेकिंग अभियान चलाया गया। अनावश्यक रूप से टहलने वालों के खिलाफ सख्ती की गई। बिना फेसकवर अथवा मास्क के घर से बाहर मिलने वालों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। लॉकडाउन को प्रभावी करने लिए अफसरों ने भी निरीक्षण किया और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्ती की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.