अंबेडकर नगर:- कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा है। जिला मुख्यालय के नगरपालिका अकबरपुर की कृष्णानगर कॉलोनी में एक संक्रमित मरीज मिला है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को एलवन अस्पताल में भर्ती कराने के साथ पुलिस की मौजूदगी में कॉलोनी में बैरिकेडिग कर आवागमन को पाबंद कर दिया है। परिवारीजन का नमूना संकलित करने की तैयारी चल रही है। राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। फिलहाल जनपद में कुल संक्रमण 137 पहुंच गया है। इसमें आठ सक्रिय केस है। वहीं संक्रमण के चलते गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि 48 घंटे के लिए ही बंद करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया था। जिला चिकित्सालय के कोविड हॉस्पिटल में 48 लोगों की स्क्रीनिग की गई और 75 लोगों का नमूना जांच के लिए भेजा गया।
कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार पांव पसार रहा कृष्णानगर कॉलोनी में एक संक्रमित मरीज मिला
0
7/17/2020 09:22:00 am
Tags