अम्बेडकर नगर। बेवाना थाने के पुरुष बंदी गृह में बंद होने वालों को संक्रामक बीमारियों का शिकार होना पड़ रहा है। इस बंदी गृह की कभी सफाई नहीं की जाती है। जिससे इसमें बंद होने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। थाने में पूरी तरह मानवाधिकार का हनन हो रहा है।थाने के बंदी गृह में ही शौचालय बना हुआ है। जिसका दरवाजा टूटा होने से दुर्गंध निकलते रहती है। ऐसे में इस बंदी गृह में बंद होने वालों का भारी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। थाना क्षेत्र के रानी पुर निवासी उमेश पुत्र चिन्ता राम व उनके भाई में किसी बात को लेकर विवाद था। शिकायत पर चिन्ता राम के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें सोमवार को हवालात में डाल दिया। इसके अलावा पेरठवा निवासी भरत भी पैसे के लेनदेन के मामले में उपजे विवाद में हवालात में बंद किए थे। हवालात में दुर्गंध से परेशान दोनों लोग चिल्लाते रहे कि साहब थोड़ा बाहर निकाल दी जिए नहीं तो उल्टी हो जाएगी लेकिन पुलिस कहां सुनने वाली। थाने के पुरुष बंदी गृह की सफाई न होने व इसके अंदर स्थित शौचालय का दरवाजा टूटा होने से बंदियों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने कहा कि थाने के साथ बंदीगृह में साफ सफाई रखने का आदेश है। फिर भी यदि ऐसा है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।
बेवाना थाना का शौचालय का दरवाजा टूटा होने से बंदियों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा
0
7/08/2020 09:32:00 am
Tags