अम्बेडकर नगर। बेवाना थाने में पुलिस पीड़ित पर ही मुल्जिम की तरह कार्रवाई कर रही है। यह सब थाने के एसओ देख रहे हैं। यहां पर पुलिस की दबंगई इस कदर बढ़ गई है थाने में आने वाले पीड़ित से ही वसूली कर ली गई। पीड़ित को मारा पीटा गया और पैसे छीन लिए गए। शिकायतकर्ता नेनुवा गांव के पप्पू यादव ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है कि उसकी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं। इसकी शिकायत की तो दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। यहां पर थानाध्यक्ष ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को ही हवालात में डालने का आदेश दे दिया। आरोप है कि थाने के सिपाही सुधीर कुमार और देशराज ने पप्पू यादव को बुरी तरीके से पीटा और उसकी जेब से पांच हजार रुपए छीन लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए आरोपी सिपाहियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित पप्पू यादव का आरोप है कि बेवाना थाने में खुलेआम लूट मची है। पीड़ित को ही प्रताड़ित किया जा रहा है। अब शपथ लेने को तैयार है उसके साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की और पैसे छीने। एसओ पूरे मामले में तमाशबीन बने रहे। सब कुछ उनकी देखरेख में ही चल रहा है। पीड़ित का कहना है उसकी खुद की जमीन पर लगातार अवैध कब्जे का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस विपक्षी की मदद कर रही है। उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से शिकायत कर थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में सीओ सदर धर्मेन्द्र सचान ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जांच कराकर दोषी सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
अब चिंदी चोरी पर उतारू हो गई वेवना पुलिस थाने के सिपाहियों ने पीड़ित की जेब से छीने पांच हजार रूपए
0
7/08/2020 09:18:00 am
Tags