बेटी के इलाज के दौरान हुई कोरोना जांच में बेटी तो निगेटिव मिली मगर चिकित्सक पिता में संक्रमण मिला

अम्बेडकर नगर । अकबरपुर ब्लाक के मिर्जापुर करनाई के एक व्यक्ति में संक्रमण मिला है। सिकन्दरपुर में क्लीनिक चलाने वाले पेशे से चिकित्सक अपनी बेटी का इलाज कराने लखनऊ गए हुए हैं। वे 21 जून से लखनऊ में है। बेटी के इलाज के दौरान हुई कोरोना जांच में बेटी तो निगेटिव मिली मगर चिकित्सक पिता में संक्रमण मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने निरोधात्मक कार्रवाई की जा रहा है।दूसरी ओर बीते रविवार को टांडा शहर के मोहल्ला कस्बा पश्चिम में सऊदी अरब से आए युवक में संक्रमण मिलने के बाद 19 लोगों का सैम्पल लेकर होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। वहीं जलालपुर ब्लाक के कासिमपुर करबला की महिला में संक्रमण मिलने के बाद उसके घर के छह लोगों का सैम्पल लेकर जांच रिपोर्ट आने तक के लिए होम क्वारन्टीन कर दिया गया है। दोनों में निजी लैब में हुई जांच में संक्रमण मिलने के बाद निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आशुतोष सिंह ने बताया कि कुल 25 लोगों की सैम्पलिंग कराई गई है।छह और ने जीत ली कोरोना की जंग :इस बीच एक और अच्छी खबर आई है। कोरोना की जंग छह और संक्रमितों ने जीत लिया है। अब कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ हो जाने वालों की संख्या 123 हो गई है। जनपद में अब तक 137 में संक्रमण मिल चुका है। इनमें से चार की मौत हुई है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या नौ रह गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.