लूट, डकैती समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों पर नहीं कर रही कार्यवाही

अम्बेडकर नगर, 8 जुलाई । जिले की आलापुर पुलिस आरोपियों के प्रति काफी रहमदिल है। लूट, डकैती समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नही कर रही है। लगभग दो माह बीतने को हैं लेकिन गम्भीर धाराओं में दर्ज मुकदमें के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं तथा पीड़ित को धमकी देते फिर रहे हैं। मामला 19 मई की दोपहर का है। पीड़ित राजेन्द्र तिवारी के अनुसार उनके व उनके चाचा कमला के पुत्र के मध्य कई सालों पूर्व पुस्तैनी मकान व आबादी का बंटवारा हो चुका है। इसके बावजूद विपक्षी संदीप तिवारी, रजनीश तिवारी, गुड्डू उर्फ संतोष व लालता आदि धन व बल के घमण्ड में उनकी जमीन को हड़पने की नीयत से कई साल से परेशान कर रहे हैं। 19 मई को विपक्षियों ने उनके घर में घुसकर उनकी बहू व वृद्ध पत्नी को बुरी तरह मारा-पीटा तथा बहू के गले का मंगलसूत्र छीन लिया। यही नही, दबंगो ने बने बनाये मकान को नुकसान पंहुचाते हुए निर्माणाधीन लगभग दस फीट ऊंची दीवाल का काफी हिस्सा गिरा दिया था। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया था लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है। आरोपी पीड़ित को लगातार धमकी देते फिर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.