गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट नहीं खुला।वापस लौटे कर्मचारी कोरोना संक्रमण के कारण बन्द है कलेक्ट्रेट

अंबेडकर नगर । कलेक्ट्रेट में तैनात प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट भरत लाल सरोज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कलेक्ट्रेट को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था लेकिन गुरुवार को भी कलेक्ट्रेट नहीं खुला। ड्यूटी पर आए कर्मचारियों को बैरंग वापस लौटने को मजबूर होना पड़ा । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट के प्रवेश द्वार पर आकर कहा कि कलेक्ट्रेट बंद है और सभी कर्मचारी वापस जाएं। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जिन कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी केवल उन्हीं कर्मचारियों को ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा शासन द्वारा मांगी जाने वाली रिपोर्टों से संबंधित कर्मियों को भी कलेक्ट्रेट में प्रवेश मिल सकेगा। फिलहाल कोरोना संक्रमण के चलते कलेक्ट्रेट मंगलवार से बंद है जिसके कारण जिले के कोने कोने से आने वाले लोगों को वापस जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है । शुरुआती दौर में प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को 48 घंटे के लिए बंद किए जाने का निर्णय लिया था लेकिन गुरुवार को अचानक यह समय सीमा फिर बढ़ा दी गई। मंगलवार को ही 5 दर्जन से अधिक कलेक्ट्रेट कर्मियों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट गुरुवार की शाम तक आने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल कलेक्ट्रेट खोलने का निर्णय आने वाले रिपोर्टों पर ही निर्भर करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.