अम्बेडकर नगर। पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया। जहांगीरगंज पुलिस ने संदीप पांडेय पुत्र माता प्रसाद पांडेय निवासी आदमपुर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। राजेसुल्तानपुर पुलिस ने जामवन्त यादव पुत्र स्व. राम किशोर यादव निवासी बरोहीपुरा पांडेय के कब्जे से 10 लीटर और चन्द्रभान निषाद पुत्र दयाशंकर निषाद निवासी नरगढ़ा थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब बरामद की है। हंसवर पुलिस ने गोपाल पुत्र स्व. जियालाल निवासी डड़वा कला के कब्जे से 37 लीटर कच्ची देशी शराब बरामद की है। इन सभी के खिलाफ 60 आबकारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में मनौर उर्फ रियाज पुत्र अजमुद्दीन निवासी ताराखर्द, अजय उर्फ घंटू पुत्र स्व. मनीराम निवासी अब्दुल्लापुर के कब्जे से एलसीडी, सेटपबाक्स, स्टेबलाइजर, इन्वर्टर बरामद किया है। वहीं रमेश यादव पुत्र स्व. लाल बहादुर यादव निवासी नेहरूनगर लोरपुर ताजन को वन संरक्षण अधिनियम में गिरफ्तार किया है। जलालपुर पुलिस ने रामलौट पुत्र राम अधार निवासी वाजिदपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया आधा दर्जन आरोपियों के गिरफ्तारी
0
7/15/2020 08:15:00 pm
Tags