पांच वर्षों के लिए नवीन योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के नाम से क्रियान्वित की जाएगी

अम्बेडकर नगर, 15 जुलाई । मत्स्य पालन के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि लाने, स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थ को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 से 24-25 तक पांच वर्षों के लिए नवीन योजना प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के नाम से क्रियान्वित की जा रही है। इसमें मत्स्य पालन का एक क्लस्टर के रूप में विकसित किये जाने के स्वरूप दिये जाने का प्रस्ताव है। शासन के इस दिशा -निर्देश के क्रम में विकास खण्ड अकबरपुर एवं बसखारी को एक मत्स्य बेल्ट के रूप में विकसित किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में शासन द्वारा जनपद हेतु स्वीकृत /दी गयी परियोजनाओं में से 70 प्रतिशत योजनाएं चयनित क्लस्टर विका स खण्ड अकबरपुर एवं बसखारी में लाभार्थियों को दी जानी है। शेष 30 प्रतिशत परियोजनाएं जनपद के अन्य विकास खण्डों में दी जानी है। जनपद में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निजी भूमि पर तालाब निर्माण की परियोजना हेतु 15 हेक्टेयर लक्ष्य, फिश सीड रियरिंग यूनिट की स्थापना हेतु 15 हेक्टेयर लक्ष्य, मोटर साइकिल विथ आइसबाक्स द्वारा सचल मत्स्य बिक्री हेतु 15 स0 लक्ष्य, साइकिल विथ आइसबाक्स हेतु दस स0 लक्ष्य, लाइव फिश वेन्डिंग सेन्टर हेतु पांच लक्ष्य, कियोस्क हेतु पांच लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। सभी योजनाओं में अनु0 जाति/जनजाति एवं महिला को साठ प्रतिशत अनुदान तथा अन्य लाभार्थियों को चालीस प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। सभी योजनायें बैंक इन्डेड है जिसमें परियोजना की लागत धनराशि के लाभार्थी अंश की धनराशि से लाभार्थी द्वारा कार्य कराने के पश्चात शासकीय अनुदान नियमानुसार दिया जायेगा। आवेदनकर्ता को इच्छुक परियोजना हेतु विभागीय पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करना होगा तथा आवेदन पत्र भरने के साथ अपना फोटो, आधार कार्ड की फोटो प्रति, जाति प्रमाण पत्र, खतौनी, मोटर साइकिल विथ आइस बाक्स द्वारा सचल मत्स्य बिक्री हेतु डी0एल0, इत्यादि रू0 सौ के स्टाम्प पर निर्धारित शपथ पत्र के साथ अभिलेख अपलोड करना अनिवार्य है। लाभार्थी का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के सिद्धान्त के आधार पर किया जायेगा। योजना से सम्बन्धित विस्तृत विज्ञापन/गाइड लाइन विभागीय पोर्टल तथा विभागीय बेवसाइट पर प्रदर्शित है जिसका अवलोकन किया जा सकता है तथा कार्यालय मत्स्य पालक विकास अभिकरण से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.