अंबेडकर नगर आलापुर लॉक डाउन का शक्ति से कराया जाएगा अनुपालन - धीरेंद्र श्रीवास्तव
0GSA NEWS7/11/2020 02:25:00 pm
लाक डउन जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी आलापुर धीरेंद्र श्रीवास्तव ,थानाध्यक्ष जहांगीरगंज नागेंद्र सरोज मय फोर्स सहित बावली चौक पर मौजूद रहे ।सबको निर्देश दिया कि लाँकडाउन का पालन बहुत सख्ती से कराया जाय।