अम्बेडकर नगर, 30 जून । अहिरौली थाना क्षेत्र के मरथुआ सरैया गांव में स्वाट टीम ने एक अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगी है । घायल अपराधी महाराजगंज थाना क्षेत्र के नकट वारा गांव का बताया जा रहा है । पुलिस की उसे इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेठू बाजार में हुई पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा की हत्या में तलाश थी। पुलिस के अनुसार रन्नू गांव में हुयी एक हत्या के एक मामले में जेल जा चुका था जो कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया था।
पुलिस के अनुसार उसने ही ने पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि उतरेथू बाजार में हुई 26 जून की हत्या की घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पीट पीटकर मार डाला था। बदमाशो ने इस घटना में संसार सिंह का नाम लिया था लेकिन पुलिस अन्य साजिश कर्ताओ की तलाश में लगी थी। इसी घटना में पुलिस ने रन्नू सिंह को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगने की बात सामने आयी है। फिलहाल स्थानीय लोग किसी मुहभेड़ से इंकार कर रहे है। उनका कहना है कि पुलिस की कई गाड़िया भदौना ताल के पास आती जाती जरूर देखी गयी। वंही नकट वारा गाँव के लोगो का कहना है कि पुलिस उसे सोमवार को घर से लेकर गयी थी। फ़िलहाल पुलिस ने इस बार भी सटीक निशाना लगा ही दिया।
पुलिस के अनुसार उसने ही ने पूर्व प्रधान की हत्या की साजिश रची थी। उल्लेखनीय है कि उतरेथू बाजार में हुई 26 जून की हत्या की घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पीट पीटकर मार डाला था। बदमाशो ने इस घटना में संसार सिंह का नाम लिया था लेकिन पुलिस अन्य साजिश कर्ताओ की तलाश में लगी थी। इसी घटना में पुलिस ने रन्नू सिंह को एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगने की बात सामने आयी है। फिलहाल स्थानीय लोग किसी मुहभेड़ से इंकार कर रहे है। उनका कहना है कि पुलिस की कई गाड़िया भदौना ताल के पास आती जाती जरूर देखी गयी। वंही नकट वारा गाँव के लोगो का कहना है कि पुलिस उसे सोमवार को घर से लेकर गयी थी। फ़िलहाल पुलिस ने इस बार भी सटीक निशाना लगा ही दिया।