जनपद अम्बेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र आलापुर अंतर्गत आराजी देवारा माझा कम्हरिया व सिद्धनाथ बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण जिलापूर्ति अधिकारी सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ किया और मौके की स्थिति की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त किया। डी एसओ राकेश कुमार ने बताया कि जिन लोगों का दो राशन कार्ड बन गया है अंतोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बना है उन लोगों की जांच कर एक ही राशन कार्ड बनाया जाये । जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि जो व्यक्ति पात्र हैं उन व्यक्तियों को अंतोदय राशन कार्ड बनाया जाए और जो आपात्र हैं उन लोगों का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिया । मालूम हो कि डीएसओ राकेश कुमार ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त गांव में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है घाघरा नदी के जल स्तर पर प्रशासन नजर रखे हुए हैं अभी गाँवो में बाढ का पानी घट बढ़ भी सकते हैं। डीएसओ ने बताया कि बाढ़ की स्थिति आने पर ग्रामीणों को हर प्रकार सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी प्रशासन की तरफ से बाढ़ ग्रसित गांव को मिट्टी का तेल उपलब्ध कराने के लिए कहा और आश्वासन दिये कि हमारी तरफ से जितनी मदद होगी हम करेंगे । इस मौके पर उपस्थित A.R.O अमरजीत बाढ़ राहत आपदा अधिकारी सुनील कुमार माझा कम्हारिया ग्राम प्रधान धनपत्ति देवी के प्रतिनिधि बृजेश यादव प्रधानाचार्य राजेश्वर यादव माझा कम्हारिया कोटेदार अंगद गुप्ता दयाराम भास्कर ग्राम रोजगार सेवक सच्चिदानंद वर्मा राम कुमार निषाद राजेश कनौजिया छोटे लाल यादव आदि ग्रामीण मौजूद रहे ।
खाद्य जिला पूर्ति अधिकारी डी एसओ राकेश कुमार ने बाढ़ ग्रस्त गांव का जायजा लिया
0
7/15/2020 08:45:00 pm
Tags