कानपुर के थाना घाटमपुर क्षेत्र चौकी पतारा के गांव तिलसडा मे आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौके पर मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिसको पुलिस ने सी,यच सी अस्पताल पतारा भिजवाया डॉक्टरो गम्भीर हालत देख कानपुर हैलट रिफर किया जानकारी के मुताबिक पतारा चौकी के तिलसडा निवासी महेश गुप्ता उम्र पचास साल जानवर खेतों में चरा रहे थे और पास खेतों में काम कर रही गिरजा देवी उम्र पैतालीस साल पत्नी नरेन्द्र संखवार अचानक बिजली गिरने से चपेट में आ गई जिसकी सूचना पर पतारा चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना पर तहसीलदार व लेखपाल पहुंचे उप जिलाधिकारी घाटमपुर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक व घायल के परिजनों को सरकारी सहायता राशि मिलेगी।
आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय युवक की मौत महिला घायल
0
7/08/2020 08:39:00 pm
कानपुर के थाना घाटमपुर क्षेत्र चौकी पतारा के गांव तिलसडा मे आकाशीय बिजली गिरने से अधेड़ की मौके पर मौत हो गई और एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई जिसको पुलिस ने सी,यच सी अस्पताल पतारा भिजवाया डॉक्टरो गम्भीर हालत देख कानपुर हैलट रिफर किया जानकारी के मुताबिक पतारा चौकी के तिलसडा निवासी महेश गुप्ता उम्र पचास साल जानवर खेतों में चरा रहे थे और पास खेतों में काम कर रही गिरजा देवी उम्र पैतालीस साल पत्नी नरेन्द्र संखवार अचानक बिजली गिरने से चपेट में आ गई जिसकी सूचना पर पतारा चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल को अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना पर तहसीलदार व लेखपाल पहुंचे उप जिलाधिकारी घाटमपुर वरुण कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक व घायल के परिजनों को सरकारी सहायता राशि मिलेगी।
Tags