एसपी के आदेशानुसार जौनपुर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों की संपत्ति के जब्तीकरण/कुर्की के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के विभिन्न थानों सिंगरामऊ, सुरेरी, सरायख्वाजा,कोतवाली व खुटहन द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित 11 अभियुक्तगणों, जिनके द्वारा अबैध शराब तस्करी,लूट, गोकशी व जुआ से अर्जित सम्पत्ति ( स्कार्पियों- 03, पीकअप -01, मारुती स्विफ्ट -01, मोटरसाइकिल - 04 व बैक खातों में- 4,09,84,160 रुपया ) अनुमानित 4.50 करोड़ रुपये को धारा 14(1) गैंगैस्टर एक्ट के अंतर्गत जिलाधिकारी जौनपुर के आदेश से जब्त किया गया। जिसका विवरण निम्नवत है.
1. धनंजय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुड़ावपुर थाना बक्शा जौनपुर, शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 62,AT 8803 महेन्द्रा स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 7 लाख )
2. मनीष कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी बलूआ थाना बदलापुर जौनपुर शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 62,AT 8356 महेन्द्र स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 6.50 लाख )
3. अंकित उपाध्याय पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी बलूआ थाना बदलापुर जौनपुर शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 66, L 6600 स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 8 लाख )
4. पंकज सिंह पुत्र राजपति सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा जौनपुर शराब तस्कर ( जमीन 0.323 हे0,4 बैक खातों में 5,59,559.31/- रुपया, मोटरसाइकिल UP 62 X 1580 )
5. दिनेश कान्त यादव पुत्र उमा कान्त यादव निवासी सरावा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, शराब तस्कर ( दो बैक खातो में कुल 11,099/- रुपया )
6. प्रतीक सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी बेलहट थाना बक्शा जौनपुर, शराब तस्कर ( पांच बैक खातो में कुल 4,03,91,502.00/- रुपया )
7. रीता जायसवाल पुत्री भोलानाथ जायसवाल निवासी तरती थाना नेवढ़िया जौनपुर, शराब तस्कर ( वाहन सं0 – UP- 62, AT 6641 महेन्द्र पीकअप व एक मोटरसाइकिल, अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये)
8. सूरज पुत्र जय सहाय निवासी बनकट चेतरिया थाना पवारा जौनपुर, लूटेरा ( बैक खाते में 22000/- रुपयें )
9. अभियुक्त नौशाद पुत्र असफाक निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर, गोतस्कर ( वाहन सं0 – UP- 53, Y 9127 मारुती सुजुकी स्वीफ्ट व एक मोटरसाइकिल ,अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये )
10. नियाज पुत्र खालिक निवासी धमौर थाना खुटहन जौनपुर ,गोतस्कर ( वाहन सं0 - UP-62 BN 3396 मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये)
11. सुरेश सोनकर पुत्र जोखुराम निवासी उमरपुर थाना कोतवाली जौनपुर, जुआरी ( वाहन सं0 - UP-62 AK 6386 मोटरसाइकिल,अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये हैअपराधियों की संपत्ति को जब्तीकरण किया।
संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी
1. धनंजय यादव पुत्र संग्राम यादव निवासी चुड़ावपुर थाना बक्शा जौनपुर, शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 62,AT 8803 महेन्द्रा स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 7 लाख )
2. मनीष कुमार यादव पुत्र महेन्द्र यादव निवासी बलूआ थाना बदलापुर जौनपुर शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 62,AT 8356 महेन्द्र स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 6.50 लाख )
3. अंकित उपाध्याय पुत्र अवधेश उपाध्याय निवासी बलूआ थाना बदलापुर जौनपुर शराब तस्कर ( वाहन संख्या UP 66, L 6600 स्कार्पियो, अनुमानित कीमत 8 लाख )
4. पंकज सिंह पुत्र राजपति सिंह निवासी बेलहटा थाना बक्शा जौनपुर शराब तस्कर ( जमीन 0.323 हे0,4 बैक खातों में 5,59,559.31/- रुपया, मोटरसाइकिल UP 62 X 1580 )
5. दिनेश कान्त यादव पुत्र उमा कान्त यादव निवासी सरावा थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़, शराब तस्कर ( दो बैक खातो में कुल 11,099/- रुपया )
6. प्रतीक सिंह पुत्र पंकज सिंह निवासी बेलहट थाना बक्शा जौनपुर, शराब तस्कर ( पांच बैक खातो में कुल 4,03,91,502.00/- रुपया )
7. रीता जायसवाल पुत्री भोलानाथ जायसवाल निवासी तरती थाना नेवढ़िया जौनपुर, शराब तस्कर ( वाहन सं0 – UP- 62, AT 6641 महेन्द्र पीकअप व एक मोटरसाइकिल, अनुमानित कीमत 6 लाख रूपये)
8. सूरज पुत्र जय सहाय निवासी बनकट चेतरिया थाना पवारा जौनपुर, लूटेरा ( बैक खाते में 22000/- रुपयें )
9. अभियुक्त नौशाद पुत्र असफाक निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर, गोतस्कर ( वाहन सं0 – UP- 53, Y 9127 मारुती सुजुकी स्वीफ्ट व एक मोटरसाइकिल ,अनुमानित कीमत 5 लाख रूपये )
10. नियाज पुत्र खालिक निवासी धमौर थाना खुटहन जौनपुर ,गोतस्कर ( वाहन सं0 - UP-62 BN 3396 मोटरसाइकिल (अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये)
11. सुरेश सोनकर पुत्र जोखुराम निवासी उमरपुर थाना कोतवाली जौनपुर, जुआरी ( वाहन सं0 - UP-62 AK 6386 मोटरसाइकिल,अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये हैअपराधियों की संपत्ति को जब्तीकरण किया।
संवाददाता:- रवि कौशिक वाराणसी