वाराणसी :- प्राधिकरण सभागार में Zoom App के माध्यम से किया गया। प्रशिक्षण में भवन अनुभाग के समस्त पटल सहायक/अवर अभियन्ता/सहायक अभियन्ता/ जोनल अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। "Dev Auth" साफ्टवेयर के माध्यम से अवर अभियन्ता द्वारा अवैध निर्माण के वादों की आनलाईन इंट्री की जा सकेगी तथा जोनल अधिकारी के स्तर से वादों की सुनवाई/निस्तारण से सम्बन्धित सूचना दर्ज की जा सकेगी। पक्ष को भी इसकी सूचना SMS के माध्यम से स्वतः जायेगी।
"Dev Auth" साफ्टवेयर पर जन-सामान्य द्वारा भी अवैध निर्माणों की शिकायत हेतु साफ्टवेयर में User Registration की सुविधा प्रदान की गयी है, जिसके माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साफ्टवेयर को awas.up.nic.in की वेब साईट पर जाकर Dev Auth login के लिंक पर क्लीक कर देखा जा सकता है।
"Dev Auth" साफ्टवेयर पर जन-सामान्य द्वारा भी अवैध निर्माणों की शिकायत हेतु साफ्टवेयर में User Registration की सुविधा प्रदान की गयी है, जिसके माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। साफ्टवेयर को awas.up.nic.in की वेब साईट पर जाकर Dev Auth login के लिंक पर क्लीक कर देखा जा सकता है।