वाराणसी एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानों पर रजिस्टर्ड इनामिया अपराधियों के घर के बाहर डुगडुगी बजवायी गयी है। एसएसपी की ओर से निर्देश मिलने के बाद सभी थाना प्रभारियों ने अपराधियों के स्थायी पते पर जाकर स्थानीय लोगों को डुगडुगी बजाकर जागरूक किया कि इन अपराधियों के संबंध में कोई जानकारी हो तो पुलिस को अवगत कराएं।
इन फरार इनामी बदमाशों के घर के बाहर बजी डुगडुगी
50,000 का ईनामी विश्वास नेपाली, थाना कोतवाली अभियुक्त
5,000 का ईनामी मुन्नालाल, थाना कोतवाली का अभियुक्त
2,500 का ईनामी श्रीनिवास पांडे, थाना कोतवाली
थाना जैतपुरा द्वारा चौक थाने का इनामी अपराधी राजू कसेरा उर्फ विकास कसेरा, ईनाम 5,000
थाना सारनाथ द्वारा अभियुक्त नीरज सिंह चौहान ईनाम 5,000
थाना सारनाथ द्वारा अभियुक्त राजेश मिश्रा, ईनाम 5,000
थाना चेतगंज द्वारा अभियुक्त मनोज तेली उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र केदार गुप्ता, ईनाम 5,000
थाना लोहता द्वारा अभियुक्त दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा पुत्र रमेश वर्मा उर्फ देवकी नाथ वर्मा, ईनाम 1,00,000
थाना चौबेपुर द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र पटेल पुत्र नंदलाल पटेल, ईनाम 2,000
थाना चौबेपुर द्वारा अभियुक्त इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी पुत्र स्वर्गीय हरिहर सिंह, ईनाम 1,00,000
थाना जंसा द्वारा अभियुक्त मनीष सिंह, ईनाम 50,000
थाना लंका द्वारा अभियुक्त मनोज कुमार ईनाम 5,000
थाना लंका द्वारा अभियुक्त शिवराम, ईनाम 5,000
थाना लंका द्वारा अभियुक्त विनय कुमार, ईनाम 5,000
थाना मिर्जामुराद द्वारा अभियुक्त शाहरूख, ईनाम10,000
थाना शिवपुर द्वारा अजीम अहमद, ईनाम 50,000
थाना शिवपुर द्वारा अभियुक्त राहुल सिंह, ईनाम 2,500 के विरुद्ध प्रशासन ने अपनी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के नागरिकों को अभियुक्त की सूचना देने को भी कहा।
इन फरार इनामी बदमाशों के घर के बाहर बजी डुगडुगी
50,000 का ईनामी विश्वास नेपाली, थाना कोतवाली अभियुक्त
5,000 का ईनामी मुन्नालाल, थाना कोतवाली का अभियुक्त
2,500 का ईनामी श्रीनिवास पांडे, थाना कोतवाली
थाना जैतपुरा द्वारा चौक थाने का इनामी अपराधी राजू कसेरा उर्फ विकास कसेरा, ईनाम 5,000
थाना सारनाथ द्वारा अभियुक्त नीरज सिंह चौहान ईनाम 5,000
थाना सारनाथ द्वारा अभियुक्त राजेश मिश्रा, ईनाम 5,000
थाना चेतगंज द्वारा अभियुक्त मनोज तेली उर्फ मनोज गुप्ता पुत्र केदार गुप्ता, ईनाम 5,000
थाना लोहता द्वारा अभियुक्त दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू वर्मा पुत्र रमेश वर्मा उर्फ देवकी नाथ वर्मा, ईनाम 1,00,000
थाना चौबेपुर द्वारा अभियुक्त धीरेन्द्र पटेल पुत्र नंदलाल पटेल, ईनाम 2,000
थाना चौबेपुर द्वारा अभियुक्त इंद्रदेव सिंह उर्फ बीकेडी पुत्र स्वर्गीय हरिहर सिंह, ईनाम 1,00,000
थाना जंसा द्वारा अभियुक्त मनीष सिंह, ईनाम 50,000
थाना लंका द्वारा अभियुक्त मनोज कुमार ईनाम 5,000
थाना लंका द्वारा अभियुक्त शिवराम, ईनाम 5,000
थाना लंका द्वारा अभियुक्त विनय कुमार, ईनाम 5,000
थाना मिर्जामुराद द्वारा अभियुक्त शाहरूख, ईनाम10,000
थाना शिवपुर द्वारा अजीम अहमद, ईनाम 50,000
थाना शिवपुर द्वारा अभियुक्त राहुल सिंह, ईनाम 2,500 के विरुद्ध प्रशासन ने अपनी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के नागरिकों को अभियुक्त की सूचना देने को भी कहा।