वाराणसी जनपद में 21 नये कोरोना मरीज मिले

चार नए हॉटस्पॉट बनेंगे

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया

    जनपद वाराणसी में आज मंगलवार को बीएचयू लैब से 162 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें से 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 07 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।
            जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 364 हो गई है l 242 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 109 है। जनपद में 04 नया हॉटस्पॉट  बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 182 हो गई है। आज 06 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 110 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 72 है, जिसमें से 12 ऑरेंज जोन में एवं  60 रेड जोन में है। जनपद में आज कुल 175 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 9463 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 9082 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 381 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 8718 परिणाम नेगेटिव एवं 364 परिणाम पॉजिटिव है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.