चांदी का नकली सिक्का बेच बना रहे थे ठगी का शिकार, पुलिस ने धर दबोचा

वाराणसी:- जैतपुरा थाना अंतर्गत गोलगड्डा माल गोदाम गेट के पास से पुलिस ने तीन ठगों को दौड़ाकर धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि सूत्रों से सूचना मिली कि तीन आदमी पीलीकोठी पट्रोल पम्प के पास चांदी का सिक्का बेच रहे हैं और गोलगड्डा की तरफ बढ़ रहे हैं। जिसपर नेशनल इण्टर कॉलेज चौराहे पर तैनात एसआई विनय तिवारी सिपाही ब्रिजेन्द्र चौधरी एवं होमगार्ड के साथ गोलगड्डा गोदाम के पास पहुंचे, पुलिस को देख तीनो ठग भागने का प्रयास करने लगे जिस पर पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तीनों ठग को धर दबोचा।

पुलिस पूछताछ से पता चला कि बब्लू उर्फ सोनी पुत्र जमना सोनी, सतीश कुमार तिवारी पुत्र गुलाबधर तिवारी व पिन्टू तिवारी उर्फ तिलकराज तिवारी पुत्र रामलखन तिवारी कछवां रोड थाना मिर्जामुराद के निवासी हैं। यह तीनों वाराणसी के रेशम कटरा से नकली चांदी के सिक्के 20 रुपये के मूल्य पर खरीदते हैं और राह चलते लोगों को अपनी मजबूरी बताते हुए सौ-दो सौ में बेच कर अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं। तलाशी के दौरान में अभियुक्तों के पास से 30 नकली चांदी के सिक्के बरामद हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.