वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आदेश

जनपद वाराणसी में लॉकडाऊन के आदेश के अनुपालन के क्रम में वाराणसी पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनावश्यक घूम रहे, गैर जरुरी तौर से होटल/गेस्ट हाऊस/दुकानें खुली रखने वाले संचालकों, कालाबाजारी करने वालों व लॉकडाउन से सम्बन्धित नियमों की अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए आज दिनांक 28-06-2020 को विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 21 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-151 सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा 03 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों, 14 बार्डर प्वाइंट व 49 पुलिस नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए *कुल 1,284 वाहनों का चालान व 03 वाहनों को सीज* किया गया तथा बिना मास्क धारण किये कुल 76  व्यक्तियों से रु0 7,600/- जुर्माना जमा कराया गया। 
जनपद वाराणसी पुलिस द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अनवरत कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों पर अब तक कुल 683 व्यक्तियों के विरुद्ध 295 अभियोग पंजीकृत किये गये, 42,18 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 चालानी रिपोर्ट व धारा-51 आपदा प्रबन्ध अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी, 3,311 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया, शहर/देहात क्षेत्र में लगभग 1,13,875 वाहनों का चालान तथा 1,081 वाहनों को सीज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को आगामी निर्धारित समयावधि तक लॉकडाउन प्रभावी रहने की स्थिति में आदेशों निर्देशों की अवहेलना करने वाले अनावश्यक विधि विरुद्ध सड़को पर घूम रहे लोगों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए वैधानिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.