वाराणसी जिले में 11 नये कोरोना मरीज मिले

वाराणसी:- सात नए हॉटस्पॉट बनेंगे

गोविंदपुर-चौक थाना चौक, अवसानपुर थाना बड़ागांव, शुकुलपुरा थाना भेलूपुर, शूलेश्वर नगर थाना शिवपुर, अहाता गौरीगंज थाना भेलूपुर, गोला दीनानाथ थाना कोतवाली एवं भदैनी थाना फूलपुर बनेंगे नये हॉटस्पॉट

पहाड़पुर जो कि पूर्व में ग्रीन जोन में आ चुका था पुनः रेड जोन में आ गया।
CV जनपद में अब तक बनाये गये कुल 157 हॉट स्पाट में से 84 हॉट स्पाट ग्रीन जोन में आ चुके है

एक्टिव 73 हॉट स्पाट में से 46 आरेन्ज जोन में आ चुके है, शेष 27 हॉट स्पाट रेड जोन में है


           जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज गोविन्दपुर थाना अन्तर्गत चौक, अवसानपुर थाना अन्तर्गत बड़ागॉव, शुकुलपुरा थाना अन्तर्गत भेलूपुर, शूलटंकेश्वर नगर थाना अन्तर्गत शिवपुर, अहाता गौरीगंज थाना अन्तर्गत भेलूपुर, गोला दीनानाथ थाना अन्तर्गत कोतवाली एवं भदैनी थाना अन्तर्गत फूलपुर 07 नये हॉट स्पाट बनाये गये है। आज पहाड़पुर जो कि पूर्व में ग्रीन जोन में आ चुका था पुनः रेड जोन में आ गया है। अब तक जनपद में कुल 157 हॉट स्पाट बनाये गये है। जिसमें से 84 हॉट स्पाट-मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर, नक्खीघाट, पितरकुण्डा, मढ़ौली, अर्जुनपुर, रेवड़ीतालाब, सूर्याविला-महमूरगंज, संजय नगर कालोनी, जेरीगुलर-मुकीमगंज, सप्तसागर, काशीपुरा, हरतीरथ, छोटी पियरी, छित्तुपुर, कमालपुरा, सीरगोवर्धन, गोला, जयप्रकाश नगर, शिवाजीनगर-लंका, बाग बरियार सिंह, लल्लापुरा, प्रतापपुर-मिर्जामुराद, पठानी टोला, दारानगर, चुप्पेपुर, लच्छीपुर, नरिया, गड़खड़ा, जमालीद्दीनपुरा, हरदासीपुर-नियार, काशीराम आवास, लटौनी, रूस्तमपुर, कैथी, रामपुर, दुलही गढ़ही, हबीबपुरा, खेवसीपुर, कुरौना, माधोपुर- सिगरा, पहाड़पुर, शिवाला-अस्सी, सरवनपुर, सूजाबाद, बड़ागॉव, गुरूधाम, बरनी, चिरईगॉव, महगॉवपुरा, शंकरधाम कालोनी, औढ़े, गहुरा, जाठ- सिन्धोरा, जगदीशपुर, चौबेपुरखुर्द, विठ्ठलपुर, गायत्री नगर कालोनी, तुलसीकुऑ, भरथराकलॉ, रतनपुर- फूलपुर, सिसवॉ, शिवपुरवॉ, बिहड़ा, छोटी घोघली, माधोपुर-हरहुआ, रमाकान्त नगर-सिगरा, छितौना, नारायणपुर, खरगीपुर, कतुवापुरा, परागडीह- चोलापुर, गाडर, उमरहा-बराई, मोकलपुर, प्रज्ञानगर कालोनी, सरैया-चौबेपुर, न्यू कालोनी सोयेपुर, रतनपुर-बड़ागॉव, हरिभानपुर थाना अन्तर्गत कपसेठी, यमुना नगर कालोनी थाना अन्तर्गत शिवपुर, भीखमपुर थाना अन्तर्गत कपसेठी एवं बालाजीनगर कालोनी थाना अन्तर्गत लंका ग्रीन जोन में आ चुके है। एक्टिव हॉट स्पाट की संख्या 73 है। जिसमें 46 हॉट स्पाट आरेन्ज जोन में आ चुके है, शेष 27 हॉट स्पाट रेड जोन में है।
        जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत हाल के दिनों में पाजीटिव मरीज मिलने पर घोषित किये गये हॉट स्पाट क्षेत्रों में त्वरित रूप से निरोधात्मक कार्यवाही करते हुये सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है एवं स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के अन्तर्गत पाजीटिव मरीज के घर के सदस्यों एवं उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है एवं उनका सैम्पलिंग भी कराया जा रहा है। इनके सहित क्षेत्रीय निवासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। पाजीटिव मरीज के परिवार के सदस्यों तथा उनके निकट सम्पर्क मे आने वाले चिन्हित व्यक्तियों को होम कोरोनटाइन हेतु कड़ाई से निर्देशित किया जा रहा है तथा उन्हें इस आशय की लिखित सूचना देते हुए उनके घर पर सम्बन्धित पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है। उन्होंने हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अब तक किए गए कार्यवाही के संबंध में विस्तार से अवगत कराते हुए बताया कि बेनियाबाग में डा0 कार्तिकेय सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 186 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 4153 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। निराला नगर मे डा0 मधु पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 43 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 1868 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। तरना में डा0 अनिला सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 187 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1554 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गायत्री नगर (पाण्डेयपुर) में  डा0 मंजू सिन्हा के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 08 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 4509 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। रमाकान्त नगर, नई पोखरी/गुलाब बाग में डा0 फाल्गुनी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 45 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।अब तक 1170 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। दनियालपुर में डा0 सरोज यादव के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 171 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 2241 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। नदेसर में डा0 हेमलता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 57 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। अब तक 1084 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। भरतपुरम कालोनी, मण्डुवाडीह में डा0 ममता पाण्डेय के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 15 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1243 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बड़ी पियरी में डा0 उमेश सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 453 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 976 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गढ़वासी टोला में डा0 सोनल त्रिपाठी के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 13 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1172 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बृज इन्क्लेव में डा0 अर्चना सिंह के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 245 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 1604 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। काजीपुराखुर्द में डा0 फाल्गुनी गुप्ता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 20 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 50 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। जगतगंज मे डा0 हेमलता के नेतृत्व में हॉट स्पाट क्षेत्र में चिकित्सकीय दल द्वारा आज 48 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 48 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।  हरिभानपुर (विकास खण्ड सेवापुरी) में इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 225 घरो से 1457 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। हरिहरपुर (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 108 घरो से 861 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। भीषमपुर (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 41 घरो से 320 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। चित्रसेनपुर (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 229 घरो से 1526 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। करधना (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 320 घरो से 2445 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। डिगहर (घोसिला) (विकास खण्ड सेवापुरी) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 80 घरो से 436 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। चाहीं/चौबेपुरखुर्द (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 398 घरों के 2724 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।सरैया (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 139 घरों के 936 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।छित्तमपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 174 घरों के 1273 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।धरसौना (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 185 घरो से 1226 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। खुटहॉ (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 134 घरो से 817 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। दुल्लहपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 103 घरो से 683 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। गौरा उपरवार (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 493 घरो से 4528 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। सहडी (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 425 घरो से 3284 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग एवं स्वास्थ्य जॉच की गयी। चोलापुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 261 घरों से 1989 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। सुल्तानीपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 45 घरों से 282 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। विरनाथीपुर (विकास खण्ड चोलापुर) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। आज 22 घरों से 172 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 92 घरों से 736 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। आनन्द नगर (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 114 घरो से 575 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अईली (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 333 घरो से 1995 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बीकापुर (विकास खण्ड चिरईगॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 172 घरो से 1019 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।नन्दनगर कालोनी, आशापुर के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर आज 54 घरों से 274 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। फूलपुर (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 80 घरों के 567 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। विक्रमपुर (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 36 घरों के 235 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी।लोकापुर (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 96 घरों के 650 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। कोरौता (विकास खण्ड पिण्डरा) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 48 घरों के 330 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। रामपुर, बसनी (विकास खण्ड बड़ागॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है।अब तक 171 घरों के 870 व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग की गयी। अमिलो (विकास खण्ड बड़ागॉव) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। तक 39 घरो से 196 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। माधोपुर (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 289 घरों के 1257 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। भवानीपुर (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 297 घरों के 1638 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।भठौली (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 598 घरों के 3972 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बेलरियॉ (विकास खण्ड हरहुआ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 422 घरों के 2399 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी।अमरा खैरा (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। यहॉ पर अब तक 26 घरों के 91 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। वैष्णो बिहार कालोनी (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 160 घरों के 966 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। बालाजी नगर (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 36 घरों के 159 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। कृष्णापुरी कालोनी, मण्डुआडीह (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। आज 07 घरों के 29 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। अब तक 49 घरों के 288 व्यक्तियों की थर्मल स्कैनिंग की गयी। नथ्थुपुर (विकास खण्ड काशीविद्यापीठ) के इस हॉटस्पाट क्षेत्र में थर्मल स्कैनिंग, स्वास्थ्य परीक्षण एवं अन्य चिकित्सीय कार्य किया जा रहा है। अब तक 62 घरों के 302 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्कैनिंग की गयी। आज क्लस्टर कन्टेनमेन्ट कार्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की 31 टीमों द्वारा 155 क्लस्टरों से 1035 घरों का सर्वे किया गया ताकि बाहर से यात्रा कर के आये व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमण से मिलते जुलते लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान हो सके। इन क्लस्टरों में जनसमुदाय के संवेदीकरण का भी कार्य किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.