वाराणसी सिगरा क्षेत्र टीवीएस के बंद शोरूम में लगी आग

शो रूम में लगी भीषण आग, लाखो का समान जलकर खाक

वाराणसी। सिगरा पेट्रोल पंप के सामने स्थित बनारस टीवीएस शोरूम में रविवार की शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग शोरूम से लेकर बिल्डिंग के तीसरे माले तक फैल गई। बिल्डिंग व शोरूम मालिक दिनेश गुप्ता के अनुसार आग लगने से फर्नीचर समेत अन्य लाखों का सामान जलकर राख हो गया है आग बुझाने के लिए मौके पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची थी रात 8:30 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। मलदहिया निवासी दिनेश गुप्ता का सिगरा पेट्रोल पंप के सामने तीन मंजिला बिल्डिंग और बनारस टीवीएस शोरूम है। बिल्डिंग के प्रथम तल और दूसरे तल पर गोल्डन लोन कंपनी का कार्यालय है। रविवार की शाम 7:30 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में आग लग गई धुआं निकलता देख बिल्डिंग की देखरेख करने वाले राकेश कुमार रे मालिक दिनेश गुप्ता और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। मौके पर दमकल विभाग बुझाने के लिए पहुंची तो पता चला कि बिल्डिंग के अंदर 5 लोग फंसे हुए हैं। जिन्हें हाइड्रोलिक लिफ्ट से फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी प्रकार बाहर निकाला। घटना के संबंध में सीएचएलएनए ने बताया  BT byकि प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से बिल्डिंग में आग लगी है। अंदर फंसे 5 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.