देशी शराब बिक्री करने वाले को किया गिरफ्तार थाना रोहनिया

वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अवैध तरीके से देशी शराब बिक्री करने वाले को किया गिरफ्तार,मुकदमा पंजीकृत, कब्जे से 102 शीशी शराब तथा रु0 1,721/- बिक्री से प्राप्त धनराशि  बरामद
आज दिनांक 28.06.20 को  थाना रोहनिया के उ0नि0 घनश्याम गुप्ता मय हमराह देखभाल क्षेत्र तथा गस्त में मामूर थे कि समय करीब 9.30 बजे सुबह रोहनिया बाजार स्थित देशी शराब की दुकान के पास पहुँचा एक व्यक्ति कमरे से देशी शराब की एक-एक शीशी दोनों हाथो में लेकर निकल रहा था। उक्त व्यक्ति को पकड़कर नाम-पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 लालबहादुर सिंह निवासी जिगरसण्डी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बताया और कहा कि साहब मैं अपने कमरे में ठेके की शराब की पेटियां रखकर रात में ठेका बन्द होने पर तथा सुबह भी ग्राहको को 10.00 बजे से पूर्व भी 70 रुपये की देशी शराब 80 रुपये में पैसे कमाने के लालच में बेचता हूँ। उक्त व्यक्ति को थाना रोहनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम धारा 60 पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अभिषेक सिंह पुत्र स्व0 लालबहादुर सिंह  निवासी जिगरसण्डी थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 32 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
102 शीशी शराब ठेके की तथा रु0 1,721/- बिक्री से प्राप्त धनराशि  बरामद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
प्र0नि0 परशुराम त्रिपाठी,उ0नि0 घनश्याम गुप्ता व का0 मनोज यादव  थाना रोहनियाँ वाराणसी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.