वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के आदेशा पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियन के तहत वाराणसी पुलिस लगातार अपराधियों और उच्चकों पर नकेल कसती जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को थाना चौक पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि अभियुक्त राहुल साहनी उर्फ गोलू को बेनियाबाग तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के संबंध में थाना चौक पुलिस द्वारा अभियुक्त पर आइपीसी की धारा 366, 342, 376, 386, 323 के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक आशीष पटेल पियरी चौकी प्रभारी, कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार व कांस्टेबल महेन्द्र कुमार थाना चौक ने मुख्य भूमिका निभाई।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक आशीष पटेल पियरी चौकी प्रभारी, कांस्टेबल उपेन्द्र कुमार व कांस्टेबल महेन्द्र कुमार थाना चौक ने मुख्य भूमिका निभाई।