वाराणसी। डीएम वाराणसी ने माझी समुदाय की स्थिति से अवगत होते हुए आज से नौका संचालन की अनुमति दी प्रशासन की अनुमति के बाद वाराणसी में नौका प्रारंभ हो गई है माननीय जिलाधिकारी ने नाव पर भ्रमण कर सभी घाटों की स्थिति से अवगत हुए और नौका विहार करने के बाद माझी नौका संचालक शंभू साहनी को ₹2000 दिए इसे देखकर शंभू साहनी द्वारा उचित परिश्रम के तहत सिर्फ ₹100 होने की बात डीएम महोदय से कहीं लेकिन माननीय जिलाधिकारी ने कहा सभी प्रस्थिति में माझी परिवारों द्वारा हमेशा प्रशासन का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता है यह सराहनीय है और रही बात परिश्रम की तो मैं खुशी से दे रहा हूं बच्चों के लिए मिठाई ले जाना।
वाराणसी गंगा की लहरों पर 97 दिनों नौका की आवाजाही पर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूर्ण रूप से बंदी थी।
इसके बाद जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और मंगलवार से नगर निगम में रजिस्टर्ड नौका को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी। सुबह नौका संचालन का जायज़ा लेने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी गंगा घाट पहुंचे और उन्होंने नौका विहार किया।अपनी कार्यप्रणाली के लिए पूरे देश में चर्चित जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नौका विहार के बाद नाविक शम्भू सहानी से पैसे पूछे तो शम्भू ने 100 रुपये बताये इसपर जिलाधिकारी ने 2000 रूपये निकलकर शम्भू को दिए और कहा बच्चों के लिए मिठाई लेते जाना। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के इस निर्णय से वाराणसी का माझी समुदाय प्रसन्न मुद्रा में दिखा वाराणसी नौका संचालन के इस नेक निर्णय कार्य को करने पर वाराणसी डीएम की प्रशंसा पूरे बनारस में हो रही है
वाराणसी गंगा की लहरों पर 97 दिनों नौका की आवाजाही पर वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूर्ण रूप से बंदी थी।
इसके बाद जिला प्रशासन ने इसका संज्ञान लिया और मंगलवार से नगर निगम में रजिस्टर्ड नौका को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी। सुबह नौका संचालन का जायज़ा लेने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा भी गंगा घाट पहुंचे और उन्होंने नौका विहार किया।अपनी कार्यप्रणाली के लिए पूरे देश में चर्चित जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नौका विहार के बाद नाविक शम्भू सहानी से पैसे पूछे तो शम्भू ने 100 रुपये बताये इसपर जिलाधिकारी ने 2000 रूपये निकलकर शम्भू को दिए और कहा बच्चों के लिए मिठाई लेते जाना। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के इस निर्णय से वाराणसी का माझी समुदाय प्रसन्न मुद्रा में दिखा वाराणसी नौका संचालन के इस नेक निर्णय कार्य को करने पर वाराणसी डीएम की प्रशंसा पूरे बनारस में हो रही है