आज 10 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा शनिवार को देर रात प्राप्त परिणाम में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे
आठ नए हॉटस्पॉट बनेंगे
अजय विहार कॉलोनी थाना कैंट, चुरामनपुर थाना लोहता, लेडुवई गांव थाना मिर्जामुराद, नीची ब्रम्हपुरी कॉलोनी थाना दशाश्वमेध, सोनारपुरा थाना भेलूपुर, रुद्रा अपार्टमेंट थाना शिवपुर, वीडीए कॉलोनी थाना शिवपुर एवं बरौना थाना फूलपुर होगा नया हॉटस्पॉट
जनपद वाराणसी में आज रविवार को बीएचयू लैब से 122 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं तथा शनिवार को देर रात प्राप्त परिणाम में 04 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे। इस प्रकार आज जिले में कुल 14 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
कल शनिवार को देर रात पॉजिटिव आए 04 मरीजों में से 30 वर्षीय पहले मरीज का संबंध अजय विहार कॉलोनी टकटकपुर थाना कैंट से है। यह मरीज नई दिल्ली में एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। वाराणसी आने के पूर्व दिनांक 19 जून को नई दिल्ली में ही अपना सैंपल देकर आए थे तथा वाराणसी आने के बाद परिणाम पॉजिटिव आया है।38 वर्षीय दूसरी महिला मरीज, 12 वर्षीय तीसरी महिला मरीज एवं 4 वर्षीय चौथे पुरुष मरीज पूर्व में सिसवा बाबतपुर थाना बड़ागांव से पॉजिटिव आए मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं।
आज रविवार को पॉजिटिव आये 10 मरीजों में से 38 वर्षीय पहले मरीज का संबंध माधोपुर थाना सिगरा से है। यह मरीज दिनांक 13 जून को वाराणसी आया था। 05 वर्षीय दूसरे मरीज का संबंध गोलघर थाना कोतवाली से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज का पारिवारिक सदस्य है।46 वर्षीय तीसरे मरीज का संबंध सोनारपुरा थाना भेलूपुर से है। यह मरीज एक हार्डवेयर की दुकान चलाता है। 24 वर्षीय चौथी महिला मरीज पेशे से चिकित्सक हैं तथा दिनांक 13 जून 2020 को मुंबई से वाराणसी आई थी। 17 वर्षीय पांचवें मरीज का संबंध चुरामनपुर थाना लोहता से है। यह मरीज दिनांक 14 जून को बिहार से वाराणसी आया था।21 वर्षीय छठे मरीज का संबंध मिर्जामुराद थाना मिर्जामुराद से है। यह मरीज मुंबई से वाराणसी आया था तथा पिछले पांच महीनों से कफ और बुखार से पीड़ित था। 42 वर्षीय सातवें मरीज का संबंध रूद्र अपार्टमेंट थाना शिवपुर से है। यह मरीज दिनांक 13 जून को नाइजीरिया से वाराणसी आया था। 35 वर्षीय आठवें मरीज का संबंध वीडीए कॉलोनी चांदमारी थाना शिवपुर से है। यह मरीज दिनांक 12 जून को ट्रेन द्वारा मुंबई से वाराणसी आया था। 30 वर्षीय नौवें महिला मरीज का संबंध ग्राम बड़ौना हीरामनपुर थाना फूलपुर से है। यह मरीज दिनांक 16 जून को मुंबई से कार द्वारा वाराणसी आई थी। 64 वर्षीय दसवें मरीज का संबंध नीची ब्रम्हपुरी कॉलोनी थाना दशाश्वमेध से है। यह मरीज पूजा-पाठ के बर्तन की दुकान चलाते थे तथा पिछले 4 वर्ष से टीबी की दवा खा रहे थे। गले में गिल्टी थी। विगत 4 वर्षों से खांसी और सांस फूलने की शिकायत थी जिसकी दवा खा रहे थे। 19 जून को सांस फूलने की शिकायत होने पर बीएचयू में भर्ती हुए जिनकी इलाज के दौरान 20 जून को सांस फूलने के कारण मृत्यु हो गई। 20 जून को ही जांच हेतु इनका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट आज 21 जून को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। ईएसआईसी हॉस्पिटल में भर्ती 01 तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 06 कोरोना पॉजिटिव मरीज के फॉलोअप सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया l इस प्रकार आज 07 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 332 हो गई है। 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 86 है। जनपद में 08 नए हॉटस्पॉट अजय विहार कॉलोनी थाना कैंट, चुरामनपुर थाना लोहता, लेडुवई गांव थाना मिर्जामुराद, नीची ब्रम्हपुरी कॉलोनी थाना दशाश्वमेध, सोनारपुरा थाना भेलूपुर, रुद्रा अपार्टमेंट थाना शिवपुर, वीडीए कॉलोनी थाना शिवपुर एवं बरौना थाना फूलपुर बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 174 हो गई है। आज 04 हॉटस्पॉट भटौनी थाना बड़ागांव, वासव विक्रमपुर थाना बड़ागांव, लोकपुर थाना बड़ागांव एवं साकेत नगर थाना लंका ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 99 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। पूर्व में घोषित हॉटस्पॉट माधोपुर थाना सिगरा जोकि ग्रीन जोन में आ चुका था, परंतु पॉजिटिव केस मिलने के कारण पुनः रेड जोन में चला गया है। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 75 है, जिसमें से 18 ऑरेंज जोन में एवं 57 रेड जोन में है। जनपद में आज कुल 143 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 9028 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 8678 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 350 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 8346 परिणाम नेगेटिव एवं 332 परिणाम पॉजिटिव है।
संवाददाता रवि कौशिक वाराणसी