ग्रामीण क्षेत्रों में तेज गरज चमक के साथ हुई मूसलाधार बारिश

वाराणसी /रोहनिया:- झमाझम बारिश से किसान हुए खुश,धान की रोपाई के लिए करने लगे तैयारियां

रोहनिया- बीरभानपुर हाईवे स्थित सर्विस रोड पर बारिश के दौरान हुआ जलजमाव।


गांव की गलियों में जलजमाव व कीचड़ से लोग हुए परेशान

रोहनिया-ग्रामीण इलाकों के मोहनसराय,मिल्कीचक,टोडरपुर,कनेरी,गंगापुर बीरभानपुर,राजातालाब,दरेखु, ,शहावाबाद, मनियारीपुर, मिसिरपुर ,पंडितपुर, बैरवन,भीमचंडी,काशीपुर,मातलदेई,पयागपुर,अखरी लठिया,बच्छाव,बेटाबर, बभनियाव,पनियरा, जगतपुर, जक्खिनी,शहंशाहपुर,मरुई, कोईली,दीपापुर इत्यादि गांवो में शनिवार को दोपहर में 12 बजे से बिजली की तेज गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हुआ।
जिसके दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के सड़कों पर तथा गांव की गलियों में जल जमाव व कीचड़ होने की वजह से लोगों को आवागमन के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज भी बारिश को लेकर किसान नेता विनय शंकर राय मुन्ना,पनियरा के प्रगतिशील किसान लल्लन दुबे, टडिया के प्रगतिशील किसान चंद्रशेखर सिंह,व दरेखू गांव के प्रगतिशील किसान सुधाकर पांडेय,तथा शहंशाहपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान हरि नारायण सिंह इत्यादि प्रगतिशील किसानो ने बताया
कि इस बारिश से सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचेगा लेकिन धान की खेती करने वाले के लिए फायदेमंद होगा।इस झमाझम बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिल उठे और किसानों द्वारा अपने खेतों में बारिश के पानी इकट्ठा देखकर धान की रोपाई भी शुरू हो गयी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.