वाराणसी-: उत्तर प्रदेश पुलिस में अपराधियों के लिए खौफ़ का दूसरा नाम जानने वाले इंस्पेक्टर अअनिरुद्ध सिंह को यूपी सरकार ने पदोन्नति देकर डिप्टी एसपी बना दिया था और उनकी पहली तैनाती बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में बतौर सीओ पद पर उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार की रात कर दी है। गौरतलब है कि अनिरुद्ध सिंह ने वाराणसी में रहते हुए न सिर्फ बड़े-बड़े गैंगस्टरओं के खिलाफ कार्रवाई की बल्कि एक एनकाउंटर में उनको गोली भी लगी थी ।जिसमें वे ईश्वर की कृपा से बाल बाल बच गए थे। यही वजह थी कि इंस्पेक्टर अनिरुद्ध सिंह के नाम से अपराधियों में खासा खौफ बना रहता था। जौनपुर जिले में थानाध्यक्ष जफराबाद, सिकरारा, मड़ियाहूं कोतवाल, व शहर कोतवाल रहते हुए उन्होंने कई बड़ी घटनाओं का पर्दाफाश किया था। जफराबाद के थानाध्यक्ष रहते हुए उन्होंने एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया था जिसके लिए बड़े बड़े अधिकारियों के पसीने छूट रहे थे ।उनकी यह स्टोरी सोनी टीवी के एक सीरियल में भी दिखाई गई थी। अनिरुद्ध सिंह फिल्मी दुनिया में भी काम कर चुके हैं। और अपने अभिनय से लोगों का मन जीत चुके हैं। उनका खासा लगाव इलाहाबाद, वाराणसी, चंदौली व जौनपुर के लोगों से रहा है ।ऐसे में जब उनकी एक बार पुनः तैनाती बतौर पहली बार सीओ के पद पर वाराणसी में हुई तो उनके चाहने वालों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।