अजय कुमार लल्लू प्रदेश अध्यक्ष का बयान

यूपी सरकार लगातार बेरोजगार का मज़ाक उड़ा रही है यूपी की जनता को धोखा देने का काम कर रही है बेरोजगार मर रहा है सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है 45 सालो का रिकार्ड टूटा है नौजवान आवाज उठाता है तो लाठी बरसाई जाती है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की पीसी शुरू हमारी मांग है मनरेगा 100 दिन के काम को 200 दिन करे सरकार को व्यवस्था करना चाहिए था।
लेकिन सरकार के मंत्री भ्रस्टाचार में लिप्त पाए गए जिन्होंने भ्रष्टाचार से पर्दा उठाया उन्हें जेल भे दिया गया सभी उद्योग इस महामारी के दौरान आर्थिक बदहाली की स्थित में है सरकार को इनके लिए नीति बनानी चाहिए थी लेकिन सरकार ने कोई नीति नही बनाई सूरत में कमाता था मजदूर परसो उसने आत्म हत्या कर ली वह आर्थिक तंगी से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली बलिया में अबतक 20 लोगो ने आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर ली भदोई में हर साल जो काम चलता था वह ठप पड़ा है आगरा में 3 लाख जूता बनाने वाले मजदूर है लखनऊ में चिकन के कामगार बेरोजगार है ये सरकार बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है काँग्रेस लगातार मजदूरों की आवाज उठा रही है मजदूरों की किसी अधिकरी ने मदद नही की मजदूर दर दर की ठोकर खा रहा है कोई सुनने वाला नही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.