उन्नाव पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की गोली मारकर हत्या का उन्नाव पुलिस ने किया खुलासा

 उन्नाव:- पिछले दिनों पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की गोली मार कर हुई हत्या के मामले का उन्नाव पुलिस ने एक्शन में आते हुए किया खुलासा जांच के दौरान पाया गया कि दिव्या अवस्थी जो एक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करती हैं उनके क्रियाकलापों के बारे में पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी ने अपनी पत्रकारिता द्वारा सही तथ्यों को प्रशासन के सामने लाने के लिए कार्य किया था।

सरकारी  बहुमूल्य जमीन के अवैध कब्जे के लिए पत्रकार ने उठाई थी आवाज


जिसमें दिव्या अवस्थी द्वारा सरकारी जमीन पर करवाया था अवैध निर्माण खबर चलने के बाद में सरकार ने तुरंत एक्शन में आकर निर्माण सरकारी जमीन पर करवाया था,खबर चलने के बाद में सरकार ने तुड़वाया दिया उसी को लेकर दिव्या अवस्थी उसी को लेकर तिलमिलाई हुई थी और अपने करीबी खास मोनू खान जो उसी के साथ ही करता था प्रोपर्टी का काम उससे मिलकर पत्रकार को रास्ते से हटाने की बात कही मोनू खान द्वारा तीन शूटरो को 4 लाख में दी थी सुपारी 20 हजार रुपये दिये थे एडवांस और कार्य होने के बाद बाकी के पैसे देने की बात प्रशासन की जांच के दौरान दिव्या अवस्थी  का हुआ खुलासा ।उन्नाव पुलिस ने गिरफ्तारी न होने पर  10 हजार का इनाम किया घोषित किया था  अन्य आरोपियों पर 5000-5000 का इनाम हुआ घोषित मर्डर करने वाले तीनो शूटरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार इस पूरे प्रकरण का हुआ खुलासा। प्रशासन ने अभियुक्तों के गिरफ्तारी कर मोटरसाइकिल  भी की बरामद आगे की  जांच प्रक्रिया प्रशासन  कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.