औरास उन्नाव
औरास थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर फैजुल्ला नगर में दो लोगों को गोली मारी गई जिसमें स्थानीय पुलिस तफ्तीश कर रही है संडीला उन्नाव रोड पर स्थित आदमपुर फैजुल्ला नगर गांव के समीप दोपहर लगभग 1:00 बजे ग्राम उदेत खेड़ा मजरा गलरापुर निवासी अरविंद यादव पुत्र गंगाचरण उम्र लगभग 30 वर्ष व उनका भतीजा शुभम यादव उम्र 17 वर्ष पुत्र रामबाबू जो कि बाइक से अपने घर से दवा लेने औरास गए हुए थे
और वहां से वापस आते समय आदमपुर के पास अज्ञात लोगों ने दो व्यक्तियों को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष औरास ओम प्रकाश रजक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ सहित पूरा अमला घटनास्थल पर जाकर बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण करने के बाद अचानक थानाध्यक्ष औरास पूरी टीम के साथ ग्राम गलरापुर निवासी रामकुमार यादव के घर पहुंचे वहां पर कई लोगों से पूछताछ की और काफी देर तक रुके उधर पीड़ित परिवार से बात करने पर व प्राप्त विवरण के अनुसार बात करने पर पता चला के ग्राम गलरापुर निवासी रामकुमार यादव से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था और कुछ दिन पहले रामकुमार यादव व उनके बेटों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसका मुकदमा लंबित है जिसमें धारा 323 , 504 , 506 लगाई गई थी उसके बाद जिला अस्पताल में रामकुमार के बेटों का काफी दिन इलाज चला था जिसमें 308 धारा भी लगाई गई थी उसी की खुन्नस खाए उस केस में फसता देख पीड़ित ने खुद इस घटना का अंजाम दिया होगा फिलहाल सत्य क्या है यह विवेचना पर निर्भर है स्थानीय लोगों को घटना के खुलासे का इंतजार है ।
औरास थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर फैजुल्ला नगर में दो लोगों को गोली मारी गई जिसमें स्थानीय पुलिस तफ्तीश कर रही है संडीला उन्नाव रोड पर स्थित आदमपुर फैजुल्ला नगर गांव के समीप दोपहर लगभग 1:00 बजे ग्राम उदेत खेड़ा मजरा गलरापुर निवासी अरविंद यादव पुत्र गंगाचरण उम्र लगभग 30 वर्ष व उनका भतीजा शुभम यादव उम्र 17 वर्ष पुत्र रामबाबू जो कि बाइक से अपने घर से दवा लेने औरास गए हुए थे
और वहां से वापस आते समय आदमपुर के पास अज्ञात लोगों ने दो व्यक्तियों को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी मच गई घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष औरास ओम प्रकाश रजक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ सहित पूरा अमला घटनास्थल पर जाकर बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया निरीक्षण करने के बाद अचानक थानाध्यक्ष औरास पूरी टीम के साथ ग्राम गलरापुर निवासी रामकुमार यादव के घर पहुंचे वहां पर कई लोगों से पूछताछ की और काफी देर तक रुके उधर पीड़ित परिवार से बात करने पर व प्राप्त विवरण के अनुसार बात करने पर पता चला के ग्राम गलरापुर निवासी रामकुमार यादव से जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था और कुछ दिन पहले रामकुमार यादव व उनके बेटों से जमीन को लेकर विवाद हुआ था जिसका मुकदमा लंबित है जिसमें धारा 323 , 504 , 506 लगाई गई थी उसके बाद जिला अस्पताल में रामकुमार के बेटों का काफी दिन इलाज चला था जिसमें 308 धारा भी लगाई गई थी उसी की खुन्नस खाए उस केस में फसता देख पीड़ित ने खुद इस घटना का अंजाम दिया होगा फिलहाल सत्य क्या है यह विवेचना पर निर्भर है स्थानीय लोगों को घटना के खुलासे का इंतजार है ।