फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में तहसील क्षेत्र के पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजन किया गया

फतेहपुर चौरासी विकास खण्ड के अन्तर्गत दोस्तपुर सिवली गाँव में आज आर पी एस समाचार वैनर के आयोजन में बाँगरमाऊ एवं सफीपुर तहसील सहित क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों एवं पोर्टल प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि सभी पत्रकार भाई आपस मे भाईचारे को बनाए रखें। जिससे कि इस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से डटकर मुकाबला किया जा सके। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार चाहे बड़ा हो या छोटा पत्रकार पत्रकार होता है किंतु उसकी लेखनी निष्पक्ष एवं निर्भीक होती है तो वह समाज में अलग पहचान बनाने में कामयाब होता है। कार्यक्रम आयोजक रघुनाथ प्रसाद शास्त्री ने कहा कि कलमकार अपनी लेखनी के लिये जाना जाता है, आज हम सब कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं। ऐसे में समाचार संकलन के लिए विभिन्न परिस्थितियों से दो चार होना पड़ता है, अपनी समस्याओं को‌ नजर अंदाज कर अपने कर्तव्य पथ पर चलते हैं।
सभी पत्रकार ऐसी विषम परिस्थितियों में एक दूसरे के साथ रहे ऐसी शुभकामनाएं हैं। वक्ताओं का मत था कि समाज सेवा करने के लिए पत्रकार आगे आते हैं तो उन्हें अपने हित साधनों से अपनें को अलग करके समाज सेवा के ही कार्यों को संपादित करना चाहिए। रघुनाथ प्रसाद शास्त्री एवं उनके सहयोगी ललित कुमार द्वारा सभी पत्रकारों को अंग वस्त्र, सेनीटाइजर एवं मास्क भेंट किये गये। इस अवसर पर
शादाब अली ,शुऐब अली, मुकुल गौड़, गिरीश त्रिपाठी, सतीश आदि लोग उपस्थित रहेे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.