पुरवा उन्नाव:- पुरवा सीओ रमेश चंद्र व कोतवाल अनिल सिंह ने पुरवा थाना स्थित बस स्टैंड पर सोमवार की रात वाहनों की सधन चेकिंग की जिसमें दो पहिया वाहनों तथा चार पहिया वाहनों को रोककर पूछताछ की गई और जो वाहन चालक कागजात साथ में नहीं लेकर चलते है और मास्क तथा हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनको हिदायत दी गई है।
कि आगे से कागजात व मास्क तथा हेलमेट लगाकर ही आवागमन करें आपको बता दें उन्होंने रात में मोटरसाइकिल से यात्रा करने वालों के कागजात देखे तथा उनसे कहा आगे से हेलमेट व मास्क जरूर पहने इस दौरान पुलिस ने एक एक वाहन चालक के गाड़ी के कागजात देखें सीओ रमेश चंद्र ने बताया कि रात में संदिग्धों की तलाश के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव
कि आगे से कागजात व मास्क तथा हेलमेट लगाकर ही आवागमन करें आपको बता दें उन्होंने रात में मोटरसाइकिल से यात्रा करने वालों के कागजात देखे तथा उनसे कहा आगे से हेलमेट व मास्क जरूर पहने इस दौरान पुलिस ने एक एक वाहन चालक के गाड़ी के कागजात देखें सीओ रमेश चंद्र ने बताया कि रात में संदिग्धों की तलाश के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव