शादाब अली की खास रिपोर्ट
सफीपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुसरूपुर कुटी में पानी के निकास में आपस में भाई भाई में मार पीट एक भाई का परिवार घायल ।
रामकिशोर पुत्र झाऊलाल एवं सत्यपाल पुत्र झाऊलाल पानी के निकास के चलते पानी रोड पर बह रहा था राम किशोर पुत्र झाऊलाल फावड़ा से पानी को बांधने गया जिस पर बड़े भाई के पुत्र कमलू व विजयपाल की पत्नी एवं छोटे भाई सत्यपाल और अंकुल अमरेश आदि परिवार के लोग रामकिशोर को पानी बांधने से रोक रहे थे इस पर रामकिशोर से गाली गलौज करने लगे और परिवार सहित मिलकर के रामकिशोर के परिवार को मारा पीटा रामकिशोर परिवार की हालत गंभीर नहीं पहुंची मौके पर थाना एफ 84 पुलिस और ना ही पहुंची मौके पर एंबुलेंस जिसमें राम किशोर पुत्र झाऊलाल और अंशु पुत्र रामकिशोर एवं उर्मिला पत्नी रामकिशोर प्रिया पुत्री रामकिशोर आदि रूप से घायल है ।
सफीपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुसरूपुर कुटी में पानी के निकास में आपस में भाई भाई में मार पीट एक भाई का परिवार घायल ।
रामकिशोर पुत्र झाऊलाल एवं सत्यपाल पुत्र झाऊलाल पानी के निकास के चलते पानी रोड पर बह रहा था राम किशोर पुत्र झाऊलाल फावड़ा से पानी को बांधने गया जिस पर बड़े भाई के पुत्र कमलू व विजयपाल की पत्नी एवं छोटे भाई सत्यपाल और अंकुल अमरेश आदि परिवार के लोग रामकिशोर को पानी बांधने से रोक रहे थे इस पर रामकिशोर से गाली गलौज करने लगे और परिवार सहित मिलकर के रामकिशोर के परिवार को मारा पीटा रामकिशोर परिवार की हालत गंभीर नहीं पहुंची मौके पर थाना एफ 84 पुलिस और ना ही पहुंची मौके पर एंबुलेंस जिसमें राम किशोर पुत्र झाऊलाल और अंशु पुत्र रामकिशोर एवं उर्मिला पत्नी रामकिशोर प्रिया पुत्री रामकिशोर आदि रूप से घायल है ।