बिहार थाने के सुमेरपुर बक्सर मार्ग पर स्थति शर्मा ढाबा के निकट आत्महत्या ।
पिथई खेड़ा - पिथई खेड़ा का मजरा सघन खेड़ा का निवासी राजेश कुमार पुत्र काली शंकर की उम्र लगभग 35 वर्ष , राजेश के दो भाई रमेश और महेश ये दोनों भाई अहमदाबाद में रहते थे, दोनों भाई लॉकडाउन होने के कारण अहमदाबाद से शनिवार को रात में आए अपने घर दरवाजा ना खुला होने के कारण वह घर के बाहर ही रुक गए, जब सुबह रमेश और महेश घर से बदबू आने लगी ,फिर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था प्रधान प्रतिनिधि रमेश और अगल-बगल गांव वालों के साथ बंद दरवाजे को तोड़ा तो राजेश कि मृतक शरीर को देखा फिर 112 नंबर हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया। मृतक शरीर को देखकर लगता है 1 हफ्ते पहले घटना हुई थी, मौके पर पहुंचे बिहार के थाना प्रभारी एके सिंह ने कहा कि यह घटना लगभग एक 1 सप्ताह के ऊपर लग रही है , उसकी पत्नी इंकलाल कन्नौज के चूड़ी वाले के साथ दोबारा चली गई थी , उसके दो बच्चे भी थे।
G S A NEWS
अभिषेक पटेल
बीघापुर, नगर संवाददाता
जनपद - उन्नाव
पिथई खेड़ा - पिथई खेड़ा का मजरा सघन खेड़ा का निवासी राजेश कुमार पुत्र काली शंकर की उम्र लगभग 35 वर्ष , राजेश के दो भाई रमेश और महेश ये दोनों भाई अहमदाबाद में रहते थे, दोनों भाई लॉकडाउन होने के कारण अहमदाबाद से शनिवार को रात में आए अपने घर दरवाजा ना खुला होने के कारण वह घर के बाहर ही रुक गए, जब सुबह रमेश और महेश घर से बदबू आने लगी ,फिर दरवाजा खोलने की कोशिश की तो दरवाजा अंदर से बंद था प्रधान प्रतिनिधि रमेश और अगल-बगल गांव वालों के साथ बंद दरवाजे को तोड़ा तो राजेश कि मृतक शरीर को देखा फिर 112 नंबर हेल्पलाइन पर कॉल करके पुलिस को सूचित किया। मृतक शरीर को देखकर लगता है 1 हफ्ते पहले घटना हुई थी, मौके पर पहुंचे बिहार के थाना प्रभारी एके सिंह ने कहा कि यह घटना लगभग एक 1 सप्ताह के ऊपर लग रही है , उसकी पत्नी इंकलाल कन्नौज के चूड़ी वाले के साथ दोबारा चली गई थी , उसके दो बच्चे भी थे।
G S A NEWS
अभिषेक पटेल
बीघापुर, नगर संवाददाता
जनपद - उन्नाव