मामला ग्राम बहादुपुर पोस्ट रामपुर गढ़ौवा थाना औरास ब्लॉक औरास का है जिसमें रामदुलारी पत्नी पप्पू रावत की भैंस बिजली के तार की चपेट में आने से भैंस की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसमें लाइनमैन की घोर लापरवाही सामने नजर आई है क्योंकि बिजली के पोल के तार नंगे हैं जिससे अर्थिंग वायर में बिजली उतर आने के कारण भैंस की दर्दनाक मौत हुई है।
मामला आज सवेरे का है जब रामदुलारी अपनी भैंस को बांधने के लिए ले जा रही थी उसी समय भैंस तार की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो हो गई।
उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की खास रिपोर्ट.
मामला आज सवेरे का है जब रामदुलारी अपनी भैंस को बांधने के लिए ले जा रही थी उसी समय भैंस तार की चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो हो गई।
उन्नाव से रंजीत कुमार मौर्य की खास रिपोर्ट.