उन्नाव जनपद के विकासखंड मियागंज की ग्राम पंचायत औराई के ग्राम भगवानदीन खेड़ा में समोच् बंदी का कार्य शुरू हुआ जिसमें बाहर से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को उनके होम क्वारेंटाइन के बाद मनरेगा के तहत गांव में ही कार्य दिया गया। यह कार्य रसूलाबाद डामर रोड से भगवानदीन खेड़ा तक समोच्च बंदी का कार्य है जिसकी लंबाई 1215 मीटर की है तथा चौड़ाई 10 फीट है। इस कार्य के दौरान सभी श्रमिक कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार की जरूरी गाइडलाइंस को मानते हुए मुंह को ढक कर और 2 ,2 मीटर की दूरी पर रखकर ही कार्य कर रहे हैं।
उन्नाव से रंजीत मौर्या की खास रिपोर्ट।