भूमि विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

जनपद उन्नाव के थाना फतेहपुर 84 के अंतर्गत ग्राम खेवरई में भूमि विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष  

उन्नाव से शादाब अली की खास रिपोर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना  फतेहपुर 84 के ग्राम खेवरई में चकबंदी पैमाईश को लेकर हुआ था खूनी संघर्ष,

इनामुल्ला पुत्र मुश्ताक  मो0आरिफ खान पुत्र हाजी यासीन खान , व खलील अहमद पुत्र मास्टर इस्तिखार खान के बीच चकबंदी भूमि विवाद को लेकर चली गोली
जिसमें 3 लोग हुए घायल जिन्हें  पुलिस ने घायलों को तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सफीपुर लेकर आई जहां से उनका प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल उन्नाव रेफर कर दिया गया

   गोली चलने की सूचना मिलते  क्षेत्राधिकारी सफीपुर थाना प्रभारी फतेहपुर 84 भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर  पहुंचकर दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर दो बंदूको व जिंदा कारतूस व खोखो के साथ गिरफ्तार करके थाना फतेहपुर 84 में  मैं लेकर आई पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है
गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.