उन्नाव जनपद के सबसे चर्चित विकास खण्ड पुरवा छेत्र के अन्तर्गत ग्राम फतेह गंज मे 29 वर्षीय निलेश युवक की फाँसी लगाने से मृत्यु हो गई।
सूत्रो के अनुसार फतेह गंज के निवासी निलेश पुत्र राम प्यारे घर मे अकेला था उसके घर वाले एक शादी मे गये थे।
सुबह उसकी बहेन खेतो से जब वापस घर लौटी तो अपने भाई निलेश का शव एक रस्सी मे लटका पाया उसने अपने पडोसियों को खबर दी।
तब उसके आस पास के लोगों ने मृतक के परिवार को फोन किया।
तब वो शादी से लौटे घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह,एस आई लाखन सिंह,हेड कांस्टेबल प्रेम चंद्र पांडे व घनश्याम सरोज मौके पर पहुंचे और शव को पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट पुरवा उन्नाव
सूत्रो के अनुसार फतेह गंज के निवासी निलेश पुत्र राम प्यारे घर मे अकेला था उसके घर वाले एक शादी मे गये थे।
सुबह उसकी बहेन खेतो से जब वापस घर लौटी तो अपने भाई निलेश का शव एक रस्सी मे लटका पाया उसने अपने पडोसियों को खबर दी।
तब उसके आस पास के लोगों ने मृतक के परिवार को फोन किया।
तब वो शादी से लौटे घटना की जानकारी मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह,एस आई लाखन सिंह,हेड कांस्टेबल प्रेम चंद्र पांडे व घनश्याम सरोज मौके पर पहुंचे और शव को पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जी एस ए न्यूज़ संवाददाता साजेब समर की खास रिपोर्ट पुरवा उन्नाव