उन्नाव जनपद के पुरवा तहसील क्षेत्र के ब्लॉक असोहा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालूखेड़ा की हालत वर्षों से इतनी ख़राब हैं की ग्राम पंचायत की नालियां और रास्ते थोड़ी सी बारिश में ऐसे कीचड़ में बदल जाते जैसे दलदल और लोगों का आवागमन इससे बुरी तरह प्रभावित हो जाता हैं
जिससे दो पहिया वाहन से निकलना भी खतरे से खाली नहीं होता हैं कई बार तो लोग कीचड़ में गिर तक जाते हैं और लोगों को चोट तक लग जाती हैं लेकिन ग्राम पंचायत के लम्बे समय से रहे प्रधान का रुख कभी इन नालियों और रास्तों के निर्माण को लेकर सकारात्मक नहीं हुआ जिससे ग्रामवासियो के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है
यह विषय केवल नाली और रास्तों का ही नहीं बल्कि ग्रामवासियों के स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन को भी प्रभावित होने का है जहाँ पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी चल रही जिसमे हर देश अपने देशवासियों के जीवन की स्वास्थता एवं स्वच्छता चाहता है वहीं कालूखेड़ा ग्राम पंचायत की हालत देखकर यहाँ के मुखिया को इस जिम्मेदारी को नजरंदाज करना ये प्रदर्शित करता हैं जैसे घर टपका करें रंगबाजी बनी रहे।
जी एस ए न्यूज़ से संवाददाता साजेब समर की रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव।।
जिससे दो पहिया वाहन से निकलना भी खतरे से खाली नहीं होता हैं कई बार तो लोग कीचड़ में गिर तक जाते हैं और लोगों को चोट तक लग जाती हैं लेकिन ग्राम पंचायत के लम्बे समय से रहे प्रधान का रुख कभी इन नालियों और रास्तों के निर्माण को लेकर सकारात्मक नहीं हुआ जिससे ग्रामवासियो के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है
कई बार अखबारों ने इस विषय को प्रकाशित भी किया लेकिन आज तक इस विषय में ना तो कोई आधिकारिक जांच हुई और ना ही इस गंभीर विषय को गंभीरता से लेकर ग्रामवासियो की समस्या का समाधान किया गया।
यह विषय केवल नाली और रास्तों का ही नहीं बल्कि ग्रामवासियों के स्वस्थ एवं स्वच्छ जीवन को भी प्रभावित होने का है जहाँ पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी चल रही जिसमे हर देश अपने देशवासियों के जीवन की स्वास्थता एवं स्वच्छता चाहता है वहीं कालूखेड़ा ग्राम पंचायत की हालत देखकर यहाँ के मुखिया को इस जिम्मेदारी को नजरंदाज करना ये प्रदर्शित करता हैं जैसे घर टपका करें रंगबाजी बनी रहे।
जी एस ए न्यूज़ से संवाददाता साजेब समर की रिपोर्ट
पुरवा उन्नाव।।