रिपोर्ट-रितिक माली
नीमच जिले से 20 km दूर बसे नगर अठाना में आत्मनिर्भर भारत को साकार रूप देती नारी सशक्तिकरण की मिसाल बनी मीनाक्षी धाकड ने अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आज इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,मीनाक्षी धाकड़ ने बताया कि इन महिलाओं को सबसे से पहले मधुमक्खी पालन हेतु तैयार करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा ,जिसके फल स्वरूप आज जाकर ये सभी महिलाए मेरे साथ चलने को तैयार हुई। मधुमक्खी पालन से संबंधित इन्हें जानकारी दी गई,साथ ही भविष्य में समूह के माध्यम से इस कार्य को ओर भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा मधुमक्खी पालन के साथ साथ ओर भी स्वरोज़गार क्रिएट करने वाले कार्यो को भी इसमे शामिल किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाए लाभवन्तित हो सके ।मीनाक्षी धाकड ने बताया कि इन महिलाओं का डर भगाने के लिए इन्हें हाथों में मधुमक्खियों की फ्रेम पकड़ाई गई।
जैसा कि आप सभी को पता है मीनाक्षी धाकड़ ने अपनी दिल्ली की जॉब छोड़ ये कार्य शुरू किया ओर दिन प्रतिदिन इनके द्वारा नित्य नए कार्यो को बड़ी ही कुशलता के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मीनाक्षी धाकड़ द्वारा अठाना की महिलाओं को मधुमक्खी पालन एवं पैकेजिंग संबंधित जानकारी दी गई जिसमे प्रमिला माली ,पार्वती माली , राजू माली ,सपना धाकड़ ,प्रीति माली ,सविता नरवाड़िया, सुनीता ,संगीता माली शामिल थी।
नीमच जिले से 20 km दूर बसे नगर अठाना में आत्मनिर्भर भारत को साकार रूप देती नारी सशक्तिकरण की मिसाल बनी मीनाक्षी धाकड ने अन्य महिलाओं को भी स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आज इनके द्वारा प्रशिक्षण दिया गया,मीनाक्षी धाकड़ ने बताया कि इन महिलाओं को सबसे से पहले मधुमक्खी पालन हेतु तैयार करने के लिए काफी प्रयास करना पड़ा ,जिसके फल स्वरूप आज जाकर ये सभी महिलाए मेरे साथ चलने को तैयार हुई। मधुमक्खी पालन से संबंधित इन्हें जानकारी दी गई,साथ ही भविष्य में समूह के माध्यम से इस कार्य को ओर भी आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा मधुमक्खी पालन के साथ साथ ओर भी स्वरोज़गार क्रिएट करने वाले कार्यो को भी इसमे शामिल किया जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाए लाभवन्तित हो सके ।मीनाक्षी धाकड ने बताया कि इन महिलाओं का डर भगाने के लिए इन्हें हाथों में मधुमक्खियों की फ्रेम पकड़ाई गई।
जैसा कि आप सभी को पता है मीनाक्षी धाकड़ ने अपनी दिल्ली की जॉब छोड़ ये कार्य शुरू किया ओर दिन प्रतिदिन इनके द्वारा नित्य नए कार्यो को बड़ी ही कुशलता के साथ किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मीनाक्षी धाकड़ द्वारा अठाना की महिलाओं को मधुमक्खी पालन एवं पैकेजिंग संबंधित जानकारी दी गई जिसमे प्रमिला माली ,पार्वती माली , राजू माली ,सपना धाकड़ ,प्रीति माली ,सविता नरवाड़िया, सुनीता ,संगीता माली शामिल थी।