देश :- अपने समय में घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे राजिंदर गोयल का रविवार को निधन हो गया. वो 77 साल के थे और पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रहे थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर गोयल को घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद कभी भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. उनके नाम रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने रणजी में 637 विकेट लिए थे।
राजिंदर गोयल के निधन के बाद शोक में खेल जगत
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल के निधन के बाद खेल जगत में शोक की लहर है. पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने राजिंदर गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो मुझसे बेहतर बोलर थे. लेकिन मैं लकी रहा, जिसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. साथ ही सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, शिखर धवन, रवि शास्त्री ने भी दुख जताते हुए उन्हें सहृदय भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
राजिंदर गोयल के निधन के बाद शोक में खेल जगत
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल के निधन के बाद खेल जगत में शोक की लहर है. पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने राजिंदर गोयल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वो मुझसे बेहतर बोलर थे. लेकिन मैं लकी रहा, जिसे टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला. साथ ही सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले, शिखर धवन, रवि शास्त्री ने भी दुख जताते हुए उन्हें सहृदय भावभीनी श्रद्धांजलि दी।