भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने से भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, 34 हजार करोड़ रुपये डूबे

आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।लेकिन भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने की खबर के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आ गई है. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 600 अंक गिरकर 33,241 के स्तर पर आ गया है. वहीं, एनएसई की 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में ऊपरी स्तर से 200 अंक की गिरावट आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर तनाव बढ़ता है तो बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है।

आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 624.92 अंक ऊपर और निफ्टी 201.1 अंक की बढ़त के साथ खुला. फिर दिन के कारोबार में सेंसेक्स 793.21 अंक तक और निफ्टी 232.45 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल ने बताया कि भारत और चीन के बीच टेंशन बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आई है. जहां सुबह से निवेशकों को तेजी का फायदा मिल रहा था. वहीं, इस खबर के बाद कुछ मिनटों में निवेशकों के 34 हजार करोड़ रुपये स्वाहा हो गए हैं. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स फिलहाल 200 अंक गिरकर 33,086 के स्तर पर आ गया है. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 60 अंक गिरकर 9753 के स्तर पर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.