रिपोर्ट- रितिक माली
मल्हारगढ़ SDM रोशनी पाटीदार के मार्गदर्शन में बिती रात मोके पर तहसीलदार प्रीती बीसे,नायब तहसीलदार राकेश यादव,थाना प्रभारी राकेश चौधरी मोके पर पहुंचे ओर स्वास्थ विभाग कि टिम द्वारा महिला को कोवीड अस्पताल मंदसोर पहुंचाया गया । इसके साथ ही रात मे ही इलाके को सील करने व सेनेटाइज करने कि कार्यवाही शुरु कि गई । सुबह गांव के मार्गो कि आवाजाही को बंद कर कंटेटमेट जोन बनाया गया । वही परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोनटाईं सेंटर पर पहुंचाया गया । आज सुबह से स्वास्थ्य विभाग कि टिम गांव मे स्वास्थ्य परिक्षण का कार्य भी कर रही हे । मोके पर नायब तहसीलदार राकेश यादव,बी.एम.ओ आर.के.खाधोत,एम.ओ.नवीन मंडलोई,थाना प्रभारी राकेश यादव,एस.आई,विकास गेहलोद,एएसाआई केरोसिन रावत,पटवारी पुष्कर पाटीदार,विमल परिहार,रामदयाल सुर्यवंशी, पंचायत सचिव रामप्रसाद परिहार सहित सभी अधिकारी,कर्मचारी मोजुद रहे।
मल्हारगढ़ SDM रोशनी पाटीदार के मार्गदर्शन में बिती रात मोके पर तहसीलदार प्रीती बीसे,नायब तहसीलदार राकेश यादव,थाना प्रभारी राकेश चौधरी मोके पर पहुंचे ओर स्वास्थ विभाग कि टिम द्वारा महिला को कोवीड अस्पताल मंदसोर पहुंचाया गया । इसके साथ ही रात मे ही इलाके को सील करने व सेनेटाइज करने कि कार्यवाही शुरु कि गई । सुबह गांव के मार्गो कि आवाजाही को बंद कर कंटेटमेट जोन बनाया गया । वही परिवार के अन्य सदस्यों को कोरोनटाईं सेंटर पर पहुंचाया गया । आज सुबह से स्वास्थ्य विभाग कि टिम गांव मे स्वास्थ्य परिक्षण का कार्य भी कर रही हे । मोके पर नायब तहसीलदार राकेश यादव,बी.एम.ओ आर.के.खाधोत,एम.ओ.नवीन मंडलोई,थाना प्रभारी राकेश यादव,एस.आई,विकास गेहलोद,एएसाआई केरोसिन रावत,पटवारी पुष्कर पाटीदार,विमल परिहार,रामदयाल सुर्यवंशी, पंचायत सचिव रामप्रसाद परिहार सहित सभी अधिकारी,कर्मचारी मोजुद रहे।